CG News : आयुष मेला में 311 रोगी लाभान्वित, रक्त परीक्षण कर नि:शुल्क दवाई वितरण किया

घरघोड़ा । CG News : छःग शासन एवं संचालक आयुष विभाग के दिशा निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा भगत एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसआर पैकरा की कुशल मार्गदर्शन में विकास खंड घरघोड़ा के ग्राम कोटरीमाल में दिनांक 20/12/24 को शुक्रवार को स्कूल परिसर में विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया,
Read More : CG News : रील्स वाली टीचर मैडम को डिस्टर्ब किया तो,.. मिलती है छात्रों को टीसी देने की धमकी,.. जानें क्या है पूरा मामला
CG News : जिसमें कुल 311रोगियों का निदान कर जिसमें 70 रोगियों का रक्त परीक्षण कर नि शुल्कदवाई वितरण किया गया. इस मेले में डॉक्टर M B गुप्ता द्वारा विभाग की योजनाओं एवं शिविर का उद्देश्य के बारे में और खानपान आहार बिहार एवं योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ओर सभी लोगों को प्रकृति परीक्षण के लिए प्रेरित किया गया.
Read More :CG News : पट्टे और आवास के हिग्राहियों को हक दिलाने सर्वे करने पहुंचा प्रशासनिक अमला, एसडीएम ने दिलाया ये भरोसा
CG News : मेले का शुभारंभ श्रीमती दूतिका राठियासरपंच कोटरीमाल एवं समाजसेवी श्री गंगाधर साहू एवं समस्त मितानीन एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी जी की पुजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस शिविर में आयुष विभाग से डॉक्टर राज कुमार नायक डॉक्टर पीके पाणिग्रही डॉक्टर नागेंद्र नायक डॉक्टर प्रेम नारायण राठिया एलोपैथिक विभाग से कु. मेनका एवं मनोज राठिया, विजय बेहरा फार्मासिस्ट करुणा सिदर नेअपनी सेवाएँ दी.