CG News : भालू की क्रूरता से हत्या करने के आरोप में 2 गिरफ्तार, वाइल्ड लाइफ और वन विभाग की टीम ने की कर्रवाई

सुकमा। CG News : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में भालू के साथ हुई क्रूरता की एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया। दो युवकों ने जंगल में सुअर को पकड़ने के लिए फंदा लगाया था, जिसमें भालू फंस गया। बाद में इन युवकों ने भालू को अधमरा कर दिया और फिर गांव में लाकर, ग्रामीणों के सामने उस पर बर्बरता की। इन लोगों ने भालू के मुंह और पंजे तोड़ दिए। वहीं, गांव के कुछ लोग इस घटना का वीडियो बनाते हुए मजे लेते रहे और इसे वायरल कर दिया।
Read More : CG News : IAS रजत कुमार को सौंपा सामान्य प्रशासन का प्रभार, मुकेश बंसल हुए मुक्त
CG News : वीडियो के वायरल होने के 72 घंटे के अंदर ही वन विभाग और वाइल्डलाइफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कुकृत्य को देखते हुए वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत इन युवकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Read More : CG NEWS : रिंग रोड पर लापरवाही से पार्किंग से ट्रैफिक जाम, 5 ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई
CG News : CCF (मुख्य वन संरक्षक) आरसी दुग्गा के पास जब यह वीडियो पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लिया और स्थानीय अधिकारियों को अलर्ट किया। वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान करने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इसके बाद, अधिकारियों को मुखबिर के माध्यम से इनकी पहचान मिली, और पता चला कि ये युवक सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के पुट्ठेपाड़ इलाके के निवासी हैं। इस मामले को लेकर सुकमा जिले में वन विभाग और वाइल्डलाइफ विभाग की एक 10 से 15 सदस्यीय टीम गठित की गई थी।