CG Kidnapping : 1.44 लाख में खरीदी 3 लड़कियां, रेलवे स्टेशन से भागीं तो 2 युवकों का अपहरण करने वाला 6 आरोपी गिरफ्तार
CG Kidnapping : 1.44 लाख में खरीदी 3 लड़कियां, रेलवे स्टेशन से भागीं तो 2 युवकों का अपहरण करने वाला 6 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर | CG Kidnapping : शहर के बुधवारी बाजार क्षेत्र से दरिमा थाना क्षेत्र के दो युवकों के अपहरण का मामला अब तीन लड़कियों की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ सामने आया है। CG Kidnapping दरअसल, अपहृत दोनों युवकों ने मध्यप्रदेश के तीन युवकों को यह कहकर बुलाया था कि उन्हें यहां शादी के लिए तीन लड़कियां मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के तीनों युवकों ने यहां आकर लड़कियों का सौदा किया और बदले में 1 लाख 44 हजार रुपये दोनों युवकों और लड़कियों के परिजनों को दिए थे। CG Kidnapping
19 जनवरी की रात, अपहृत युवक तीनों लड़कियों को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां तीनों मध्यप्रदेश के युवक भी मौजूद थे। इस दौरान तीनों युवतियां स्टेशन से भाग निकलीं। इसके बाद आरोपियों ने अपहृत युवकों से उनके द्वारा दिए गए रुपये की मांग की और जबरन ट्रेन में बैठाकर उन्हें मध्यप्रदेश ले गए, जहां एक आरोपी के घर में उन्हें बंधक बना लिया गया। अपहृत युवकों के परिजनों की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने 6 आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया। CG Kidnapping
READ MORE: Narendra Modi : AAP को बेनकाब करने पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को कहा- ‘फोटो लें, लोकेशन के साथ शेयर करें…,’
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा दमाली निवासी इंदर साय मरावी ने 20 जनवरी को गांधीनगर थाने में अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में इंदर ने बताया कि उसका बेटा दिनेश मरावी 19 जनवरी की शाम को अकेले अंबिकापुर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन रात 12 बजे दिनेश ने अपनी बहू को फोन किया और बताया कि वह अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ बुधवारी बाजार के पास था, तभी कुछ अज्ञात लोग आए और उनका अपहरण कर ट्रेन में बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने घरवालों से रुपये की मांग की और धमकी दी कि यदि रुपये नहीं मिले तो वे दोनों को जान से मार देंगे। CG Kidnapping
READ MORE: Gariaband Breaking : 72 घंटे से चल रही मुठभेड़, दो और नक्सलियों का शव बरामद, 14 नक्सलियों का हुआ पोस्टमार्टम
इसके बाद, काबिल और दिनेश के मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मध्यप्रदेश के सागर जिले के ग्राम टड़ा सांईपुर सानोदा में आरोपी मुकेश दुबे के घर से दोनों युवकों को बरामद किया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
READ MORE: CG News : 40 स्कूली बच्चे बेहोश, गैस प्लांट से जहरीली गैस का हुआ रिसाव, स्कूल में मचा हड़कंप
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि आरोपियों में से सोनू राय, रामनरेश तिवारी और राहुल जैन की शादी नहीं हुई थी और वे शादी के लिए लड़कियां ढूंढ रहे थे। इस दौरान उन्हें अपहृत युवक काबिल अंसारी से संपर्क हुआ, जिन्होंने उन्हें अंबिकापुर में लड़कियां मिलने की बात बताई। इसके बाद तीनों आरोपी अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से लड़कियों के परिजनों से रुपये लेकर मध्यप्रदेश चले गए। गिरफ्तार आरोपियों में साहिद खान, सोनू राय, राहुल जैन, मुकेश दुबे, राशिद खान और रामनरेश तिवारी शामिल हैं। CG Kidnapping
READ MORE: Raipur Crime : खमतराई क्षेत्र में मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पहले मां फिर बेटी को उतारा मौत के घाट, शव के साथ ये किया कांड, आरोपी ऑटो चालक महिला सहयोगी गिरफ्तार…
हालांकि, इस मामले में लड़कियों की खरीद-बिक्री और मानव तस्करी का पहलू सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस ने इसे अभी तक मानव तस्करी का मामला मानने से इनकार किया है। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो के अनुसार, यह मामला प्राथमिक रूप से अपहरण का है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।