CrimeChhattisgarh

CG Crime : रायपुर के अलग-अलग स्थानों से गाड़ियां चोरी करने वाला गिरफ्तार, कब्जे से 5 दोपहिया वाहन जब्त

CG Crime : Vehicle thief arrested from different places of Raipur, 5 two-wheelers seized from his possession

रायपुर | CG Crime : रायपुर के विभिन्न स्थानों से 05 दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले एक शातिर वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना मिली कि थाना खरोरा क्षेत्र के ग्राम बंगोली मुरा मोड़ स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति अपने पास दोपहिया वाहन रखे हुए है और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

CG Crime इसके बाद, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट और थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये और वाहन की पहचान की और आरोपी को पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सूरज यादव, निवासी विधानसभा रायपुर बताया। जब टीम ने उसके पास रखे गए मोटर सायकल के कागजात के बारे में पूछताछ की, तो उसने गोल-मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने की कोशिश की और वाहन के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खरोरा क्षेत्र से मोटर सायकल चोरी की थी। इसके अलावा, उसने रायपुर के पंडरी, बूढ़ा तालाब और मंडी गेट पास से 04 अन्य एक्टिवा वाहनों की चोरी भी की थी।

READ MORE : Accident News : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, 100 मीटर तक घसीटता ले गया…आरोपी चालक फरार

CG Crime आरोपी सूरज यादव को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से कुल 05 चोरी किए गए दोपहिया वाहन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2,00,000/- रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 192/2025 धारा 303(2) भा.द.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसके अलावा, आरोपी से जप्त किए गए शेष 04 दोपहिया वाहनों के संबंध में थाना खरोरा में इस्तगाशा क्रमांक 01/2025 धारा 35(1)(ड) भा.ना.सु.सं./303(2), 238(ग) भा.द.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया। यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी सूरज यादव पहले भी वर्ष 2024 में वाहन चोरी के मामले में थाना खम्हारडीह रायपुर से जेल में रह चुका है। CG Crime

गिरफ्तार आरोपी

सूरज यादव, पिता – राजू यादव, उम्र – 24 वर्ष, निवासी सोरम, थाना रूद्री, जिला धमतरी, वर्तमान पता – नरदहा ई.डब्ल्यू.एस. कॉलोनी 7/8, थाना विधानसभा, जिला रायपुर।

READ MORE : True Love Story : दो बहनों को हुआ एक-दूसरे से प्यार! पति-पत्नी की तरह रहने की खाईं कसमें, फिर 4 साल बाद…

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button