CG Crime : म्यूल अकाउंट में 1.30 करोड़ रुपये का लेन-देन, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
CG Crime : Transaction of Rs 1.30 crore in mule account, police arrested 3 accused and sent them to jail

रजनीश सिंह, मुंगेली | CG Crime : मुंगेली पुलिस ने साइबर ठगी की रोकथाम के लिए म्यूल खातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में की गई, जिन्होंने साइबर ठगी से संबंधित खातों पर जांच करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। CG Crime
इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पुलिस मुख्यालय रायपुर की तकनीकी सेल और साइबर अपराध समन्वय केंद्र के “समन्वय” पोर्टल से प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई शुरू की। जांच में पाया गया कि साइबर अपराधियों ने ठगी से प्राप्त धनराशि के लेन-देन के लिए विभिन्न म्यूल खातों का इस्तेमाल किया था। इन खातों की जांच के दौरान 5,76,648 रुपये का संदिग्ध लेन-देन सामने आया। CG Crime
पुलिस ने 02 मार्च 2025 को 22 बैंक खाताधारकों और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी और संगठित अपराध का मामला दर्ज किया। जांच के दौरान आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते, आधार कार्ड, एटीएम, और मोबाइल नंबर साइबर ठगों को बेच दिए थे। इनमें से मुख्य आरोपी संजीव जांगड़े के खाते में 1.3 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ था, जबकि अन्य 22 खातों में कुल 4 करोड़ रुपये का लेन-देन पाया गया।
READ MORE : CG Breaking : जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी, 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है-
1. संजीव जांगड़े (35 वर्ष), निवासी बोदा थाना फास्टरपुर
2. ईश्वर सिंह घृतलहरे (47 वर्ष), निवासी सेमरचुवा थाना फास्टरपुर
3. सेवकराम साहू (40 वर्ष), निवासी चिखली थाना भोरमदेव, जिला कबीरधाम
इन आरोपियों द्वारा कमीशन के लालच में अपने बैंक खातों को साइबर फ्राड सिंडिकेट को उपलब्ध कराया जाता था, जिनका इस्तेमाल धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को ट्रांसफर और निकालने में किया जाता था। CG Crime
आरोपीगण के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर 21 मार्च 2025 को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
READ MORE : CG BREAKING : रायपुर के खमतराई थाना परिसर में खड़ी कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी…देखें Video…
म्यूल अकाउंट क्या है?
म्यूल अकाउंट ऐसे बैंक खातों को कहा जाता है, जिनका इस्तेमाल साइबर ठग धोखाधड़ी की रकम को ट्रांसफर करने के लिए करते हैं। इन खातों में फ्रॉड के जरिए प्राप्त पैसे जमा कराए जाते हैं, और फिर इन पैसों को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। CG Crime
साइबर फ्रॉड के खिलाफ मुंगेली पुलिस की अपील
मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी लालच में आकर अपना बैंक खाता, एटीएम, सिम कार्ड या अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी को न दें। यदि किसी को ऐसी कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साइबर क्राइम में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। CG Crime