ChhattisgarhCrime
CG CRIME : धान संग्रहण केन्द्र के चौकीदार को धमकी देना पड़ा महंगा, चार युवक भेजे गए जेल
CG CRIME : धान संग्रहण केन्द्र के चौकीदार को धमकी देना पड़ा महंगा, चार युवक भेजे गए जेल

CG CRIME : तिल्दा-नेवरा, अजय नेताम : तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के कोहका में संचालित धान संग्रहण केन्द्र के चौकीदार के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा वाद विवाद करने के बाद थाना में शिकायत आवेदन दी गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनावेदकों को थाना में तलब किया।
CG CRIME : पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपियों ने साक्षी क्रमांक 01 के साथ पुनः वाद विवाद शुरू किया और मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर पुलिस ने आरोपी कुलेश्वर निषाद, राहुल धीवर, ओंकार निषाद और रूपेन्द्र निषाद को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल वारंट जारी होने के बाद जेल भेज दिया गया।
READ MORE: CG MURDER :पति ने की पत्नी की हत्या, चरित्र शंका को लेकर वारदात को दिया अंजाम