CG NEWS : 28 करोड़ 15 लाख राशि से बन रहे कुसमी सामरी सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा गुणवतविहीन घटिया तरीके से नाली एवं पुलिया का निर्माण
CG NEWS : 28 करोड़ 15 लाख राशि से बन रहे कुसमी सामरी सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा गुणवतविहीन घटिया तरीके से नाली एवं पुलिया का निर्माण

CG NEWS : राकेश भारती/कुसमी / बलरामपुर: बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड में कुसमी से सामरी मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए लगभग 28 करोड़ 15 लाख की राशि से पी डब्लू डी विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन तरीके से नाली और पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, जिसे लेकर स्थानीय जनता में आक्रोश है।
CG NEWS : कुसमी से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गजाधरपुर में नाली और पुलिया के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, नाली निर्माण में सरिया को बिना किसी उचित मानक के बांधा गया है, और घटिया बालू का उपयोग किया जा रहा है। इस कार्य को विभागीय उपयंत्री की गैरमौजूदगी में किया जा रहा है। पुलिया निर्माण में भी पीलिंथ लेवल पर सरिया न डालने और घटिया बालू का प्रयोग करने की शिकायतें मिली हैं। इस कार्य में 20 एमएम की जगह 30-40 एमएम गिट्टी का इस्तेमाल हो रहा है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाता है।
CG NEWS : ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा नाली और पुलिया के निर्माण में मनमानी की जा रही है, और यदि जल्द ही इसे ठीक नहीं किया गया तो यह कार्य टूट सकता है। कुसमी सामरी सड़क का निर्माण शासन द्वारा बड़े दिनों बाद कराया जा रहा है, लेकिन इस प्रकार के घटिया निर्माण से भविष्य में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, खासकर इस मार्ग से बॉक्साइट परिवहन के लिए भारी वाहन गुजरते हैं।
CG NEWS :निर्माण कार्य में ढिलाई, चुनाव ड्यूटी में व्यस्त अधिकारी
CG NEWS :इस सड़क निर्माण कार्य में विभाग के अधिकारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हैं, जिससे निर्माण कार्य की निगरानी करने वाला कोई नहीं है। सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार चुनाव के समय का फायदा उठाकर इस निर्माण कार्य को बिना किसी रोक-टोक के करवा रहा है। विभाग में काम की निगरानी करने वाले अधिकारियों के चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण गुणवत्ता की जांच भी नहीं हो पा रही है।
CG NEWS :पेटी कॉन्ट्रैक्ट से निर्माण, गुणवत्ता पर सवाल
CG NEWS : इसके अलावा यह भी जानकारी मिल रही है कि ठेकेदार पेटी कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से नाली, पुलिया और अन्य कार्य करवा रहा है। इस प्रणाली के तहत ठेकेदार खुद काम नहीं करता, बल्कि किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से काम करवाता है, जिससे निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी आ रही है।
CG NEWS : विभागीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया
CG NEWS :इस संबंध में पी डब्लू डी के उपयंत्री विनय गुप्ता ने कहा कि कार्य उनके अनुसार सही हो रहा है, और वह चुनाव ड्यूटी में व्यस्त थे, लेकिन अब वह साइट पर जाकर काम की स्थिति देखेंगे। वहीं, कुसमी पी डब्लू डी के एसडीओ ज्योतिष कुमार तिग्गा ने कहा कि वह उपयंत्री को साइट पर भेजकर काम की स्थिति जांचेंगे।
CG NEWS : ग्रामीणों की मांग: गुणवत्तापूर्ण निर्माण और उचित कार्रवाई
ग्रामीणों ने इस मामले में कलेक्टर बलरामपुर और पी डब्लू डी के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस निर्माण कार्य की सही तरीके से जांच की जाए और ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही, गुणवत्ता के साथ नाली, पुलिया और सड़क निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए, ताकि शासन की राशि का दुरुपयोग न हो और लोगों को भविष्य में कोई समस्या न आए।