CG CRIME : चाक़ूबाजों के हौसले बुलंद, टिकेश्वर साहू की निर्मम हत्या, खून से सनी हथियार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया अपलोड
CG CRIME : चाक़ूबाजों के हौसले बुलंद, टिकेश्वर साहू की निर्मम हत्या, खून से सनी हथियार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया अपलोड

CG CRIME : धमतरी : धमतरी में चाकूबाजो के हौसले किस तरह से बुलंद है. बीती रात गोकुल चौक टिकेश्वर साहू नामक युवक की निर्मम हत्या कर दिया गया..आरोपी ने मृतक के शरीर में एक के बाद एक दस बार नुकीली चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया…..हत्या के बाद आरोपी ने खून से सनी हथियार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड भी किया है ।
CG CRIME : बताया जा रहा है कि आरोपी इंद्रजीत साहू और मृतक टिकेश्वर साहू दोनों दोस्त है…दोनो दोस्त के बीच होली के दिन मामूली विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना गहराया कि होली के दो दिन बाद आरोपी इंद्रजीत साहू ने टिकेश्वर साहू की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दिया.
CG CRIME : वही हत्या के बाद सोशल मीडिया में खून से लथपथ हथियार के साथ सबको मारने धमकी भरा पोस्ट किया.होली त्यौहार में चाकूबाजी की ये तीसरी घटना है जिनसे दो युवकों की हत्या हो चुकी है..बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी को देर रात्रि गिरफ्तार किया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।