Business

Best Bikes Of 2024 : साल 2024 में लॉन्च हुईं टॉप 6 बाइक्स, जिसकी कीमत और स्टाइल ने लोगों को लुभाया…खूब बिक्री हुई

Best Bikes Of 2024 : साल 2024 में लॉन्च हुईं टॉप 6 बाइक्स, जिसकी कीमत और स्टाइल ने लोगों को लुभाया...खूब बिक्री हुई

नई दिल्ली | Best Bikes Of 2024 : साल 2024 भारतीय मोटरसाइकल मार्केट के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ. जहां एक ओर टू-व्हीलर मार्केट में उछाल देखा गया, वहीं मोटरसाइकल सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प, बीएसए, रॉयल एनफील्ड, जावा और ट्रायम्फ जैसी कंपनियों के नए प्रोडक्ट्स ने अपनी पहचान बनाई. आइए, जानते हैं साल 2024 में लॉन्च हुईं टॉप 6 बाइक्स के बारे में. Best Bikes Of 2024

1. हीरो एक्सट्रीम 125आर

Best Bikes Of 2024 हीरो एक्सट्रीम 125आर ने 125cc सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125 को कड़ी टक्कर दी है. इसकी आकर्षक कीमत और शानदार स्टाइल इसे भीड़ से अलग करती है. पावरफुल इंजन और बेहतरीन हैंडलिंग इसे शहर और हाईवे दोनों के लिए आदर्श बनाती है.

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये से लेकर 99,500 रुपये तक है.

READ MORE: Entertainment News : सचेत टंडन बने पिता, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के साथ वेकेशन पर

2. ट्रायम्फ स्पीड टी4

ट्रायम्फ की स्पीड टी4, स्पीड 400 का सस्ता वर्जन है. इसका इंजन स्पीड 400 से थोड़ा कम पावरफुल है, लेकिन बेहतर टॉर्क के साथ यह शानदार राइड क्वॉलिटी प्रदान करती है.

अगर आपको शहर में रोजाना चलाने के लिए 400cc बाइक चाहिए, तो यह एक बेहतरीन विकल्प है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है.

READ MORE: BSNL New scheme : नए ग्राहक जोड़ने के लिए BSNL कंपनी ने बनाई नई पॉलिसी, अब रिचार्ज के साथ देगा Netflix और Prime का सब्सक्रिप्शन

3. जावा 350

Best Bikes Of 2024 जावा 350 का नया वर्जन स्पोर्टी लुक के साथ आया है. इसका इंजन पहले से ज्यादा स्मूथ और पावरफुल है. ओवरटेकिंग के लिए इसका एक्सेलेरेशन काफी अच्छा है, और इसकी हैंडलिंग और हाई स्पीड स्टैबिलिटी भी बेहतरीन है.

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये तक है.

READ MORE: Smartphones : भारत में नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुए ये टॉप- 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और खुबियां

4. बीएसए गोल्ड स्टार 650

बीएसए गोल्ड स्टार 650 नियो-रेट्रो डिजाइन के साथ आई है और इसमें 652cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन है. यह 55Nm टॉर्क और 45hp पावर प्रदान करता है. बाइक की सीट हाइट 780mm है और इसमें 5-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, डिस्क ब्रेक्स और एबीएस जैसे फीचर्स हैं.

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,99,990 रुपये से लेकर 3,34,990 रुपये तक है.

READ MORE: Smart Meter : स्मार्ट मीटर बना कंज्यूमर के लिए मुसीबत, बिजली बिल ज्यादा, शिकायत करने पर समाधान नहीं, जनता में रोष..पढ़े पूरी खबर

5. रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450

Best Bikes Of 2024 रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450, हिमालयन 450 के प्लेटफॉर्म पर बनी है, लेकिन इसमें कई नए फीचर्स शामिल हैं. इसकी लो स्टांस, 17 इंच के पहिये और आकर्षक रंग इसे सड़क पर अलग दिखाते हैं. यह एक ऑल-राउंडर बाइक है, जो ऑफ-रोडिंग और डेली राइड दोनों के लिए बेहतरीन है.

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये से लेकर 2.54 लाख रुपये तक है.

READ MORE: IND vs AUS : वीडियो ने मचाई सनसनी, अपने ही बात में कैसे फंस गए ये खिलाड़ी

6. रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड ने गोवा के कल्चर को दर्शाते हुए नई गोअन क्लासिक 350 लॉन्च की. इसका लुक आकर्षक है और इसमें एप हैंगर हैंडलबार, सिंगल सीट, कटे हुए रियर फेंडर और वाइट वॉल टायर जैसी खूबियाँ हैं. इसकी स्मूथ इंजन और कंफर्टेबल राइडिंग पोस्चर इसे डेली यूज के लिए आदर्श बनाते हैं.

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये से लेकर 2.38 लाख रुपये तक है.

READ MORE: Scooter Catches Fire : चलती स्कूटी में लगी आग, युवक और दो बच्चों ने मुश्किल से बचाई जान

Best Bikes Of 2024 ये बाइक्स अपनी प्राइस, परफॉर्मेंस, स्टाइल और यूज के मामले में सबसे आगे रही हैं और इन्होंने अपने सेगमेंट में अलग पहचान बनाई है.

READ MORE: Jio News: Jio के किफायती प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल-डेटा, फिर भी कम लोगों का ध्यान जाता है

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button