CG Crime : अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया तस्कर, नकदी और एक्टिवा वाहन जब्त
CG Crime : अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया तस्कर, नकदी और एक्टिवा वाहन जब्त

रायपुर | CG Crime : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, और प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को आदेश दिए गए हैं कि वे अन्य राज्यों से शराब की तस्करी को रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। CG Crime इसके तहत रायपुर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों, साथ ही ए.सी.सी.यू. प्रभारी द्वारा सूचना एकत्रित करने और मुखबीरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने का काम किया जा रहा है। CG Crime
इसी क्रम में, 30 जनवरी 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के विनोवा भावे नगर स्थित पानी टंकी के पास एक व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने का आदेश दिया। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उस स्थान पर पहुंचकर मुखबीर से बताए गए वाहन और व्यक्ति को पहचानकर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुमित कोरकोरिया, निवासी शांति नगर, सिविल लाइन रायपुर बताया। टीम ने आरोपी के दोपहिया वाहन की तलाशी ली, जिसमें शराब बरामद हुई। CG Crime
READ MORE: CG News : 40 वां वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा समारोह: सेंचुरी सीमेंट लाइमस्टोन खदान बैकुंठ – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड में वार्षिक ख़ान सुरक्षा पखवाड़ा का किया गया आयोजन
शराब रखने और बेचने के संबंध में जब आरोपी से वैध दस्तावेज मांगे गए, तो उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और टीम को गुमराह करने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी सुमित कोरकोरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 36 पौवा अंग्रेजी शराब, बिक्री की नकद रकम और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन (क्र. सी जी/04/पी पी/8483) कीमती लगभग 40,000 रुपये जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 56/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। CG Crime
READ MORE: CG News : 3 दिन के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित, सरकार ने किया ऐलान, जानिए तारीख…
गिरफ्तार आरोपी – सुमित कोरकोरिया, पिता स्व. रामदास कोरकोरिया, उम्र 31 वर्ष, निवासी शांति नगर, भारत माता चौक, राम मंदिर, एकता अस्पताल के पीछे, थाना सिविल लाइन रायपुर। CG Crime
READ MORE: CG News : बिलाईगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 लीटर महुआ शराब और 3600 किलो लाहन जब्त
इस कार्रवाई में निरीक्षक रोहित मालेकर (थाना प्रभारी, सिविल लाइन), एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, सउनि फूलचंद भगत, प्र.आर. खिलेश्वर सिंह राजपूत, संतोष वर्मा, आर. विजय बंजारे, प्रकाश पात्रे, शिवम द्विवेदी, और थाना सिविल लाइन से उपनिरीक्षक पीयूष बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। CG Crime