CG Crime : मंगेतर को भेजी युवती की आपत्तिजनक फोटो, ‘शादी नहीं होने दूंगा’ की धमकी देकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया, टूटा रिश्ता
CG Crime : मंगेतर को भेजी युवती की आपत्तिजनक फोटो, 'शादी नहीं होने दूंगा' की धमकी देकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया, टूटा रिश्ता

अंबिकापुर | CG Crime : सीतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने का मामला सामने आया है। युवती की शादी किसी अन्य स्थान पर तय हो गई थी, लेकिन युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो उसके मंगेतर को भेज दी, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया और उसका विवाह टूट गया। CG Crime इस धमकी और उत्पीड़न से परेशान युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। CG Crime
READ MORE: VIDEO VIRAL : ठेकेदार पर भड़क उठे सांसद नाग! फोन पर कहा- रे बोलता है बे…तेरा बाप बोल रहा हूं… आप भी देखें VIDEO
CG Crime युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ओंगना निवासी आकाश प्रधान (पिता-स्व. उमेन प्रधान, उम्र 25 वर्ष) से उसकी एक साल पहले जान-पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होती थी और वे एक-दूसरे को पसंद करते थे। इस दौरान आकाश ने उसकी कुछ निजी फोटो खींच ली थी। युवती के परिजनों को आकाश पसंद नहीं था और उसकी मर्जी से ही उसका विवाह कहीं और तय कर दिया गया था। CG Crime
READ MORE: CG News : OMG! नॉर्मल डिलीवरी में छत्तीसगढ़ में महिला ने 5 किलो के बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर और स्टाफ हैरान
इसके बाद आकाश ने युवती के मंगेतर को उसकी आपत्तिजनक फोटो भेज दी और इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। जब मंगेतर ने ये फोटो देखी तो दोनों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया, और अंततः विवाह टूट गया। इसके बाद आरोपी युवक ने युवती को धमकी देना शुरू कर दिया कि वह कहीं भी शादी नहीं होने देगा।
READ MORE: CG Breaking : नए साल से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 13 एडिशनल एसपी के तबादले…देखें पूरी लिस्ट
CG Crime इस पर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।