CG Crime : बलात्कार की झूठी रिपोर्ट लिखवा कर व्यवसायी से 5 लाख की वसूली, युवती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
CG Crime : बलात्कार की झूठी रिपोर्ट लिखवा कर व्यवसायी से 5 लाख की वसूली, युवती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर | CG Crime : कोतवाली पुलिस ने बुधवार को घड़ी चौक के पास से एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो एक व्यवसायी को बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाकर उसके रिश्तेदार से 5 लाख रुपए की वसूली कर रहे थे। CG Crime गिरफ्तार महिला ने बिलासपुर के व्यवसायी पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया था, जो वर्तमान में जेल में बंद है।
CG Crime इसके बाद महिला के एक सहयोगी ने व्यवसायी के साले से रायपुर में मुलाकात कर 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी, जिसे बाद में 61 लाख रुपए में तय किया गया था। CG Crime
READ MORE: Crime News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, स्कूल प्रिंसिपल को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
CG Crime इस सौदे के तहत 5 लाख रुपए पहले ही प्राप्त किए जा चुके थे। शेष रकम में से 5 लाख रुपए 25 दिसंबर को घड़ी चौक के पास आरोपियों को दिए जाने थे। इस बारे में सुभाषचंद्र अग्रवाल ने पहले ही कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला और उसके साथियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। CG Crime
READ MORE: Offers to Join Politics : ‘सीएम नहीं तो डिप्टी सीएम बन जाओ…’ बॉलीवुड के इस एक्टर को मिला था ऑफर, जानिए उन्होंने क्यों ठुकरा दिया?
CG Crime घटना का संबंध मैनपाट के एक होटल में दर्ज बलात्कार के मामले से था, जिसमें व्यवसायी विनोद केडिया को आरोपी बनाया गया था। इस बीच, महिला के सहयोगी संतोष विश्वकर्मा ने व्यवसायी के साले से समझौता करने का आश्वासन देते हुए पैसे की मांग की। सौदा तय होने के बाद, संतोष ने पहले 5 लाख रुपए की राशि ली और शेष 25 दिसंबर को देने का वादा किया।
READ MORE: Viral Video : Reel बनाने के लिए मासूम बच्चे को बोनट पर बैठाकर दौड़ाई कार, पुलिस ने पकड़ा तो कान पकड़कर बोला- ‘Sorry’
25 दिसंबर को सुभाषचंद्र अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी घड़ी चौक स्थित अनन्या होटल के पास पैसे लेने के लिए बुला रहे हैं। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से वहां निगरानी रखी और मौके पर पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त कार और स्कूटी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
READ MORE: Israel News : OMG! इजरायल में खुदाई के दौरान मिला 1700 साल पुराना ‘तेल का दीपक’, इन संबंधों का कर रहा उजागर
CG Crime गिरफ्तार आरोपियों में महिला के अलावा संतोष विश्वकर्मा, कमलेश देवांगन और घनश्याम विश्वकर्मा शामिल हैं।