CrimeChhattisgarh

CG Crime : नशीली टेबलेट्स बेचने जा रहे एक तस्कर को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1440 नग गोलियां जब्त

CG Crime : नशीली टेबलेट्स बेचने जा रहे एक तस्कर को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1440 नग गोलियां जब्त

रायपुर | CG Crime : पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। CG Crime इस अभियान का उद्देश्य अवैध नशीली वस्तुओं, प्रतिबंधित टेबलेट्स, सिरप और सूखे नशे की तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण और रोकथाम को लेकर कड़ी कार्रवाई करना है। CG Crime

इसी कड़ी में आज थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति, जिसकी उम्र करीब 35-36 साल है, लाल लाइनिंग वाली फुल टी-शर्ट और नीली जींस पहने हुए, अपने पास एक काले रंग का पिट्ठू बैग लेकर श्रीनगर खमतराई से भनपुरी की ओर अवैध नशीली टेबलेट्स बेचने जा रहा है। CG Crime

READ MORE: Jio Recharge Plan : Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! यह प्रीपेड प्लान फिर से हुआ लॉन्च, अब मिलेंगे शानदार फायदे और बेनिफिट्स

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना खमतराई पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम संजय बेनुवा, पिता दारासिंग बेनुवा, उम्र 36 वर्ष, निवासी श्रीनगर उडिया बस्ती खमतराई बताया। आरोपी के पास से तलाशी के दौरान 60 पत्तियों में रखी हुई प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स SPASMO PROXYVON PLUS मिलीं। प्रत्येक पत्ते में 8-8 गोली थीं, कुल मिलाकर 1440 गोलियां जप्त की गईं, जिनकी कीमत 15,984 रुपये थी। CG Crime

READ MORE: CG Crime : पुलिस ने इंटरनेशनल साइबर ठगी रैकेट का किया पर्दाफाश, 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से इन प्रतिबंधित नशीली गोलियों के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद आरोपी संजय बेनुवा के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध संख्या 74/2025 धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। अब इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। CG Crime

READ MORE: CG BREAKING : मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई! जुआ खेल रहे 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 20,250 रुपये नकद व जुआ सामग्री बरामद

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button