CG Crime : 4 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता को भगा कर ले जाने में किया था सहयोग
CG Crime : 4 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता को भगा कर ले जाने में किया था सहयोग

रामकुमार भारद्वाज, फरसगांव | CG Crime : नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। CG Crime जानकारी के मुताबिक, चार साल पहले दिनांक 16.11.2021 को थाना फरसगांव में आकर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि नाबालिग बेटी उम्र 13 वर्ष को आरोपी विप्लव मण्डल पिता मनी मण्डल उम्र 21 वर्ष निवासी जामरूण्डा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उड़ीसा ने अपने साथी प्रहलाद गाईन पिता प्रकाश गाईन उम्र 21 वर्ष निवासी जामरूण्ठा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उड़ीसा के साथ जबरदस्ती शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने घर भगा ले गया है। जहां आरोपी विप्लव मण्डल ने लगातार शारीरिक संबंध बना कर दुष्कर्म किया। CG Crime
READ MORE: CG Crime : घरेलू विवाद के चलते डंडे से पीट-पीटकर पति को उतारा मौत के घाट, आरोपी पत्नी गिरफ्तार
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक125/2021 धारा 363,366,376 (2) (ढ),376(3), 34 भादवि. पॉक्सो एक्ट की धारा 6 कायम कर विवेचना में लिया गया था। साथ ही आरोपियों की पतासाजी लगातार की जा रही थी। आरोपी घटना दिनांक से फरार होने चालान पेश की गयी थी, आरोपियों का स्थायी वारंट माननीय न्यायालय के द्वारा जारी किया है। मुख्य आरोपी को विप्लव मण्डल का वारंट तामिल की गयी है। CG Crime
READ MORE: Weather Alert : कल से मौसम दिखाएगा कड़े तेवर, राज्य में हफ्ते भर होगी भारी बारिश, चेतावनी जारी…
सहयोग आरोपी प्रहलाद गाईन का स्थायी वारंट लंबित था मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के सख्त आदेश पर एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में टीम गठित कर स्थायी वारंट की पतासाजी की गई।
READ MORE: CG Breaking : नक्सलियों को तगड़ा झटका! सुरक्षाबलों के हाथ लगी 14 बंदूके, भारी मात्रा में टिफिन बम और नक्सली सामग्री बरामद
इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि स्थायी वारंटी प्रहलाद गाईन जुगानी कैंप आया है कि सूचना पर प्रहलाद गाईन पिता प्रकाश गाईन उम्र 21 वर्ष निवासी जामरूण्डा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उड़ीसा को गिरफ्तार कर आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश किया गया। CG Crime
READ MORE: CG News : लोन रिकवरी के नाम पर महिलाओं को करते थे प्रताड़ित, 5 माइक्रोफाइनेंसिंग बैंक सील…6 एजेंटों पर FIR दर्ज
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संजय सिन्दे, सउनि. पिताम्बर कठार, प्रधान लोकेश मरकाम, आर. धनीराम सलाम की उल्लेखनीय भूमिका रही है। CG Crime