CrimeChhattisgarh

CG Crime : कार चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रायपुर के लालपुर स्थित ब्रिज के पास दिए थे घटना को अंजाम

CG Crime : Police arrested 3 accused of car theft, they committed the crime near the bridge in Lalpur, Raipur

रायपुर | CG Crime : न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में लालपुर स्थित ब्रिज के पास हुई चारपहिया वाहन चोरी की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी कोमल भारती, जो ओला में कार चलाता है, ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 मार्च 2025 को जब वह अपनी कार लेकर धनवंतरी मेडिकल लाइन से नारायणा अस्पताल रायपुर जा रहा था, तो लालपुर ब्रिज के पास दो व्यक्तियों ने उसे गलत दिशा से आकर रुकवाया। CG Crime

ये दोनों व्यक्ति प्रार्थी से रतनपुर जाने के लिए किराया पूछ रहे थे, और इसके बाद प्रार्थी से मोबाइल फोन और कार की चाबी छीनकर भाग गए। प्रार्थी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, और बाद में जब वह घटना स्थल पर वापस गया, तो उसकी कार भी गायब थी।

READ MORE : CG Crime : हत्या और जानलेवा हमला करने वाला अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से स्टील का ब्लेड जब्त

पुलिस ने घटना के बारे में प्रार्थी और आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी अविनाश कुमार, जो पूर्व में हत्या के प्रयास में जेल जा चुका था, इस घटना में शामिल था। अविनाश कुमार ने अपने साथियों संजू धनकर और शंकर ध्रुव के साथ मिलकर यह घटना अंजाम दी थी। CG Crime

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की कार (सी जी/07/बी टी/1051) और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (एच एफ डीलक्स) बरामद की, जिसकी कुल कीमत लगभग 3,50,000 रुपये बताई गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। CG Crime

READ MORE :  Virat Kohli : BCCI का सख्त फैसला, विवादित फैमिली पॉलिसी में नहीं होगा कोई बदलाव…विराट कोहली हुए नाखुश

गिरफ्तार आरोपी 

1. अविनाश कुमार (24 वर्ष), निवासी शहीद राजू पांडे नगर, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर
2. संजू धनकर (26 वर्ष), निवासी महात्मा गांधी नगर, गली नंबर 02, अमलीडीह, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर
3. शंकर ध्रुव (27 वर्ष), निवासी महात्मा गांधी नगर, गली नंबर 13, अमलीडीह, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button