CG Crime News : दो महिलाओं के हत्यारे को मिली बड़ी सजा, उम्रभर जेल में रहेंगे कैद, जानिए क्या है पूरा मामला…
CG Crime News : दो महिलाओं के हत्यारे को मिली बड़ी सजा, उम्रभर जेल में रहेंगे कैद, जानिए क्या है पूरा मामला...

रायगढ़। CG Crime News : जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की हत्या करने और बीच-बचाव करने वाली महिला के साथ मारपीट करने के दोषी युवक को न्यायालय ने दो बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीश राम ने इस मामले में सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया। हालांकि, दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी।
CG Crime News : अपर लोक अभियोजक योगेश कुमार प्रधान के अनुसार, यह घटना 29 सितंबर 2020 की सुबह करीब 5:30 बजे की है। ग्राम तड़ोला की रामवती खड़िया शौच के लिए जा रही थी, तभी गांव के ही मनीष यादव ने खटिया के खुरा से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मनीष ने सहोदरा यादव पर भी उसी तरह हमला कर हत्या कर दी। जब समारीन यादव बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया।
Read more : CG CRIME NEWS : 5 वर्षीय नाबालिग बच्ची का बिस्किट खिलाने के बहाने दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
CG Crime News : पुलिस कार्रवाई और न्यायालय का फैसला
पुलिस ने आरोपी मनीष यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया था। न्यायालय में सुनवाई के दौरान हत्या के प्रयास का मामला प्रमाणित नहीं हो पाया, लेकिन समारीन यादव के साथ मारपीट करने का आरोप सिद्ध हुआ। दोषी को दोहरे हत्या के मामले में आजीवन कारावास और 1000–1000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए सख्त फैसला लिया, ताकि समाज में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।