ChhattisgarhCrime

CG Crime : दोस्ती की आड़ में हत्या! तीन युवकों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, फिर शव को दफनाया…

 

बालोद। CG Crime : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन दोस्तों ने अपने ही साथी की हत्या कर उसे रेत में दफना दिया। मामला बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है, जहां 24 वर्षीय यशवंत नेताम की लाठी और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

CG Crime : घटना 6 अप्रैल की रात की है जब यशवंत अपने तीन दोस्तों – मनीष ठाकुर, साहिल कंवर और ईमान कंवर – के साथ सिकोसा स्थित शराब दुकान के पास बैठकर शराब पी रहा था। शराब के नशे में किसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने मिलकर यशवंत को मौत के घाट उतार दिया।

Read More : CG CRIME: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी, आरोपी उमाकांत दीवान गिरफ्तार

CG Crime : हत्या के बाद आरोपियों ने शव को तांदुला नदी के पास रेत में दफना दिया। लेकिन अगली सुबह जब वे दोबारा शव को देखने पहुंचे तो मृतक का पैर बाहर दिखने लगा। डर के मारे उन्होंने फिर से उसे रेत से ढक दिया। तीसरे दिन जब दुर्गंध फैलने लगी तो उन्होंने कोटगांव से काले रंग का पॉलीथिन खरीदा, शव को उसमें लपेटा और थोड़ी दूरी पर फिर से गड्ढा खोदकर दफना दिया।

CG Crime : यशवंत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब तीनों दोस्तों से अलग-अलग पूछताछ की तो उनके बयानों में अंतर मिला। शक गहराया और जब पुलिस ने दबाव बनाया तो पूरा सच सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने शव को रेत से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More : CG CRIME : नशा विरोधी अभियान में रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3.21 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार

CG Crime : पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी और पत्थर को भी बरामद कर लिया गया है। मृतक के पिता कौशल नेताम ने बताया कि यशवंत अर्जुन्दा की एक वर्कशॉप में गाड़ियों की मरम्मत सीख रहा था। उन्होंने बेटे के लिए गांव में दुकान भी शुरू करवाई थी, लेकिन शराब और बुरी संगत ने उसकी जिंदगी छीन ली। फिलहाल, गुंडरदेही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button