CG Crime : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद किया 4 किलो सोना, लाखों रुपये नकद और कार भी जब्त

कवर्धा। CG Crime : पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 किलो सोना बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो सेल्समैन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
CG Crime : चेकिंग के दौरान सोना और नकदी बरामद
पुलिस को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार मिली, जिसमें तलाशी लेने पर भारी मात्रा में सोने के आभूषण मिले। बरामद सामानों में नेकलेस, अंगूठी, चूड़ी, एयर रिंग्स, मंगलसूत्र चैन, बिंदिया, नथ और अन्य कीमती आभूषण शामिल हैं। इसके अलावा, लाखों रुपये नकद और कार को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने सोने की तौल इलेक्ट्रॉनिक मशीन से पूरी रात जारी रखी।
Read More : CG Crime : नेवरा पुलिस की कार्रवाई, मादक पदार्थ गांजा के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार
CG Crime : रायपुर के सराफा व्यापारी से जुड़े होने की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, बरामद किया गया सोना रायपुर के एक बड़े सराफा व्यापारी का हो सकता है, जिसे कवर्धा के सराफा दुकानों में बेचने के लिए लाया गया था। हालांकि, हिरासत में लिए गए सेल्समैन अब तक सोने का ओरिजिनल बिल और जीएसटी बिल पेश नहीं कर पाए हैं।
CG Crime : पुलिस कर रही गहन जांच
फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोना वैध था या अवैध रूप से लाया गया था। पुलिस का कहना है कि जब तक कागजात उपलब्ध नहीं हो जाते, तब तक यह जांच जारी रहेगी।