CG Crime : छत्तीसगढ़ में ट्रकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
CG Crime : Main accused arrested for cheating crores of rupees by preparing fake documents of trucks in Chhattisgarh

रायपुर। CG Crime : छत्तीसगढ़ के खमतराई थाना क्षेत्र में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें दिगर राज्यों से चोरी हुए ट्रकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें बेचने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने 12 ट्रकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी राजेश यदु को लगातार 2 वर्षों से तलाश किया जा रहा था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
READ MORE : CG NEWS : घरघोड़ा क्षेत्र में निकली स्वच्छता की हवा,
CG Crime प्रार्थी जगदीश प्रसाद सिंघानिया ने 2022 में खमतराई थाने में लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि आरोपी राजेश यदु, जो ड्राइविंग के साथ-साथ पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री का काम करता था, ने उन्हें फर्जी ट्रकों के दस्तावेज दिए और पुराने ट्रकों की बिक्री की बात की। आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिहार के पटना से चोरी किए गए 12 ट्रकों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और इन ट्रकों को प्रार्थी से प्रति वाहन 16 लाख से 18 लाख रुपये में बेचा।
READ MORE : Crime News : क्रूरता की हदें पार! गुस्से में अंधा हुआ पिता, बेटे की आंखों में घुसाई उंगलियां…हालत गंभीर
CG Crime आरोपी ने इन ट्रकों का पंजीकरण छत्तीसगढ़ राज्य में कराया और विभिन्न वाहनों के लिए फर्जी विक्रय पत्र तैयार किए। आरोपी और उसके साथियों ने प्रार्थी से कुल 2 करोड़ 8 लाख रुपये की ठगी की।
READ MORE : Guia-2 : हिन्दी फिल्म जानकी भाग- 1 और छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईया-2 का ट्रेलर लॉन्च 17 अप्रैल को, अमलेश नागेश और दिलेश साहू की जोड़ी स्टेज पर मचाएंगे धमाल
CG Crime इस मामले में खमतराई पुलिस ने मामले की जांच की और ट्रकों के विक्रय से संबंधित दस्तावेजों को जप्त किया। इसके बाद, मुजफ्फरपुर बिहार पुलिस की सहायता से चोरी किए गए ट्रकों को भी जप्त किया गया। कुल मिलाकर 12 ट्रकों में से 7 ट्रकों को खमतराई पुलिस और 5 ट्रकों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने जप्त किया। लगातार 2 वर्षों से आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी राजेश यदु को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसने अपनी जुर्म को स्वीकार किया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।