CrimeChhattisgarh

CG Crime : अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम! चाचा ने 3 साल की मासूम भतीजी की चढ़ाई बलि, सिर धड़ से अलग…आरोपी गिरफ्तार

CG Crime : Horrifying consequences of superstition! Uncle sacrificed his 3-year-old niece, severed her head from the body...accused arrested

जशपुर | CG Crime : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अंधविश्वास के चलते एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई पंचायत में तंत्र-मंत्र के प्रभाव में आकर एक चाचा ने अपनी तीन साल की मासूम भतीजी की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी ने बच्ची का सिर धड़ से अलग कर उसकी बलि चढ़ा दी और फिर शव को चूल्हे में फेंक दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। CG Crime

पुलिस के अनुसार, छातासराई निवासी रामप्रसाद नाग (35 वर्ष) ने अपने छोटे भाई राजाराम नाग की बेटी खुशी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र में गहराई से विश्वास रखता था। मानसिक रूप से अस्थिर होने के कारण उसने यह जघन्य अपराध किया। CG Crime

गांववालों का मानना है कि आरोपी किसी तांत्रिक के संपर्क में था, जिसने उसे नरबलि देने के लिए उकसाया होगा। हत्या के बाद आरोपी ने बच्ची का कटा हुआ सिर घर के पूजा स्थल पर रखकर तंत्र-मंत्र करना शुरू कर दिया।

READ MORE : International Masters League : दिग्गजों की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, 8 मार्च से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की हो रही शुरुआत

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। मासूम की मां रीता नाग सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। CG Crime

गांववालों के मुताबिक, घटना के दिन आरोपी अपने बच्चों को भी खोज रहा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह अपने बच्चों की भी बलि देने की योजना बना रहा था। CG Crime

READ MORE :  CG BREAKING : नक्सलियों ने 8 परिवारों को दी गांव छोड़ने की धमकी, जन अदालत में कहा- दोबारा आने पर मिलेगी मौत…पुलिस ने बढ़ाई सर्चिंग

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button