CG CRIME : दुबई में नौकरी का झांसा, ओमान से लौटते ही ठग गिरफ्तार – लुकआउट से हुआ भंडाफोड़
CG CRIME : Fraudster arrested as soon as he returned from Oman after promising job in Dubai – Lookout busted him

बलरामपुर-रामानुजगंज। CG CRIME : दुबई में बढ़िया नौकरी दिलवाऊंगा – इसी मीठे झांसे में युवक से हजारों की ठगी करने वाले विदेशी ठग को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी प्रशांत शशिधरन नायर, जो लंबे समय से फरार चल रहा था, जैसे ही ओमान से भारत लौटा, कोच्चि एयरपोर्ट पर लुकआउट सर्कुलर के आधार पर पकड़ लिया गया। शंकरगढ़ पुलिस की टीम उसे केरल से लेकर बलरामपुर पहुंची और अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
CG CRIME यह मामला बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम बचवार निवासी प्रेमनाथ गिरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे मनीष कुमार गिरी को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया।
CG CRIME मनीष पहले दुबई में काम करता था लेकिन कंपनी बंद होने के बाद वह भारत लौट आया। इसी दौरान यूपी के देवरिया निवासी रामाशीष मधेशिया ने दुबई से कॉल कर उसे नई नौकरी का ऑफर दिया और 1.2 लाख रुपये की डील बताई। एडवांस में 50 हजार देने की बात हुई और संपर्क में प्रशांत शशिधरन नायर आया, जिसने यूनियन बैंक का अकाउंट देकर पैसों की मांग की।
CG CRIME मनीष ने 84 हजार रुपये दो बार में ट्रांसफर किए, लेकिन वीजा और टिकट नहीं मिले। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो तीनों आरोपियों ने इनकार कर दिया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने रामाशीष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। प्रशांत की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके चलते 11 अप्रैल को मस्कट से लौटते ही उसे एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया।