CrimeChhattisgarh

CG Crime : बदमाशों को पुलिस का नहीं खौफ! तहसीलदार से खुलेआम लूट, 4 आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime : Criminals have no fear of police! Tehsildar openly robbed, 4 accused arrested...

बालोद | CG Crime : राह चलते तहसीलदार से खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बालोद के जय स्तंभ चौक के पास हुई थी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की। टीम ने दो दिन की कड़ी खोजबीन के बाद आज उन्हें धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई ऑटो, एक धारदार हथियार और 5500 रुपए नकद भी जब्त किए हैं।

लूट की वारदात इस प्रकार हुई थी

CG Crime 22 मार्च 2025 को एक तहसीलदार जय स्तंभ चौक से मधु चौक की ओर पैदल जा रहे थे, तभी चार लोग एक ऑटो में सवार होकर आए और तहसीलदार से स्टेट बैंक का रास्ता पूछने लगे। इसके बाद, उन्होंने तहसीलदार को जबरदस्ती ऑटो में बैठा लिया और चाकू दिखाकर उनके पर्स से पैसे लूट लिए। लूट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

इस घटना के बाद, एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर और एसडीओपी राजेश बागडे के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्ध आरोपियों की पहचान के लिए विशेष टीम बनाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साइबर सेल और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी।

READ MORE : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 4 करोड़ की ठगी! 7 साल से फरार PACL के डायरेक्टर्स गिरफ्तार, लालच देकर देशभर में 70 हजार करोड़ से अधिक का कराया था निवेश

CG Crime 23 मार्च 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर बालोद बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे भिलाई से ऑटो किराए पर लेकर बालोद आए थे और लूट की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि वे पहले भी अन्य जिलों में इस प्रकार की लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोमनाथ शुक्ला और हरदीप सिंह पहले भी राजनांदगांव में लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। CG Crime

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं-

1. सोमनाथ शुक्ला (28 वर्ष), निवासी मंगल बाजार, जामुल, जिला दुर्ग
2. हरदीप सिंह (35 वर्ष), निवासी अटल आवास, जामुल, जिला दुर्ग
3. वाय जानकी राव (48 वर्ष), निवासी आईटीआई ग्राउंड, खुर्सीपार, जिला दुर्ग
4. मुकेश चंद्रवंशी (18 वर्ष), निवासी ग्राम लिटिया जालबांधा, जिला दुर्ग

READ MORE : CG Crime : हरियाणा की अवैध शराब छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश नाकाम, आबकारी विभाग ने जब्त किया लाखों का माल…ट्रक चालक गिरफ्तार

जप्त की गई वस्तुएं-

– नगदी रकम 5500 रुपये
– एक चाकू
– घटना में प्रयुक्त एक ऑटो

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button