CG Crime : रायपुर में बस ड्राइवर की बाइक चोरी, पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
CG Crime : Bus driver's bike stolen in Raipur, police arrested the clever thief

रायपुर | CG Crime : रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बस ड्राइवर की बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इस बार उसने सिटी बस डिपो से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। CG Crime
धनेन्द्र सिन्हा ने देवेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2 मार्च की सुबह करीब 7:30 बजे वह अपनी बाइक से सिटी बस डिपो, देवेंद्र नगर पहुंचे थे। वहां बस की चाबी लेने के लिए उन्होंने बाइक खड़ी की और ऑफिस के अंदर चले गए। करीब आधे घंटे बाद जब वह लौटे, तो बाइक गायब थी। किसी ने उसे चोरी कर लिया था।
READ MORE : Crime News : आर्थिक तंगी से परेशान मां-बाप ने पहले बेटे-बेटी का गला घोंटा, फिर की खुदकुशी…चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी
घटना की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर आरोपी की पहचान की। इसके बाद सिंचाई कॉलोनी, सिविल लाइन निवासी जीतू दीप उर्फ अमनदीप को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। CG Crime
पुलिस जांच में सामने आया कि जीतू दीप उर्फ अमनदीप एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य आपराधिक मामलों में थाना सिविल लाइन से जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके। CG Crime