CG Crime : भाई ने भाई को सुलाया मौत के नींद, कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस गिरफ्त में आरोपी ने खोले राज

जांजगीर-चांपा। CG Crime : बीते दिन यानी मंगलवार को जिले में सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया। यहां के बिरगहनी गांव में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। पुलिस गिरफ्त में आरोपी ने बताया कि, बड़ा भाई रोजाना शराब के नशे में घर आता था। घर पर परिवार के लोगों से लड़ाई-झगड़ा करता था, जिससे परेशान होकर हत्या की। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
Read More : Ambikapur Crime: स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी, 7 महीने से एकेडमी बंदकर आरोपी संचालक फरार
CG Crime : मृतक का नाम खोजराम साहू बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बलराम साहू है। वह खोजराम की हरकतों से परेशान था। खोजराम नशे में घर वालों से गाली-गलौज कर रहा था, ऐसा करने से उसे छोटा भाई मना कर रहा था, लेकिन वह मान नहीं रहा था।
CG Crime : इस दौरान आरोपी ने घर में रखे कुल्हाड़ी को लेकर आया। गुस्से में ताबड़तोड़ कई वार किए। खून ज्यादा निकलने के कारण मौके पर ही खोजराम की जान चली गई।