CG CRIME : चिकन के बंटवारे को लेकर मचा खूनी बवाल, दो सगे भाइयों ने किया एक-दूसरे पर हमला
CG CRIME : Bloody riot over distribution of chicken, two brothers attacked each other

रायपुर। CG CRIME : गुढियारी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां चिकन के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक, गुढियारी निवासी अजय मिरी और उसका छोटा भाई साहिल मिरी घर में बने चिकन को लेकर झगड़ पड़े। पहले कहासुनी हुई, फिर गुस्से में अजय ने साहिल पर चाकू से वार कर दिया। जवाब में घायल साहिल ने भी अजय पर चाकू से हमला कर दिया।
READ MORE : CG NEWS : कुसमी एसडीएम करुण डहरिया के निर्देशन में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को नियमित कार्यवाही के तहत जेसीबी चलवाकर खाली करवाया शासकीय जमीन
CG CRIME घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले की सूचना पर गुढियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ जानलेवा हमला और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पहले भी दोनों भाइयों में घरेलू विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार बात हिंसा तक पहुंच गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।