ChhattisgarhCrime

CG CRIME : ACCU और मोहन नगर पुलिस का कमाल, 12 लाख की हेरोइन जब्त

CG CRIME : Amazing work of ACCU and Mohan Nagar Police, Heroin worth Rs. 12 lakhs seized

दुर्ग। CG CRIME : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोहन नगर थाना पुलिस और एसीसीयू (ACCU) की संयुक्त टीम ने 12 लाख रुपये की हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 150 ग्राम चिट्टा और 53 हजार रुपये नगद जब्त किए गए हैं।

CG CRIME दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में चिट्टा लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं। इस सूचना पर 18 अप्रैल को पुलिस टीम ने कृषि उपज मंडी, सिकोला भाठा, दुर्ग के पास घेराबंदी कर निगरानी शुरू की।

READ MORE : CG NEWS : हर शनिवार को कुरकुट नदी तट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में होगा हनुमान चालीसा का पाठ, भक्तों ने लिया सामूहिक निर्णय

CG CRIME कुछ देर बाद पुलिस टीम ने देखा कि दो संदिग्ध व्यक्ति वहां पर चिट्टा बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरोजपुर (पंजाब) निवासी गुरुदेव सिंह और भिलाई वैशाली नगर निवासी राजविंदर सिंह उर्फ लड्डू के रूप में हुई है। लड्डू मूल रूप से अमृतसर जिले के तालवंडी गांव का रहने वाला है।

CG CRIME पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे हेरोइन को पंजाब से छत्तीसगढ़ लाकर यहां बेचने की फिराक में थे। पुलिस द्वारा गुरुदेव सिंह के काले बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 150 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।

READ MORE : CG CRIME : मातम में बदली शादी की खुशी: गाली देने पर युवक ने किया पड़ोसी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG CRIME पुलिस ने जब्त माल और नकद को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों से यह भी पूछताछ की जा रही है कि उनका नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है और वे किन-किन जगहों पर इस नशे का कारोबार कर चुके हैं।

CG CRIME इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। एएसपी राठौर ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

CG CRIME पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से शहरवासियों में राहत की भावना है, साथ ही यह भी उम्मीद जगी है कि नशे के जाल को जड़ से खत्म करने की दिशा में अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button