CG Crime : चाकू से हमला करने वाले 4 लोग गिरफ्तार, शराब पिलाने से मना करने पर वारदात को दिया था अंजाम
CG Crime : चाकू से हमला करने वाले 4 लोग गिरफ्तार, शराब पिलाने से मना करने पर वारदात को दिया था अंजाम

अजय नेताम, तिल्दा नेवरा | CG Crime : हत्या करने की नियत से चाकू से हमला करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार की शाम प्रार्थी भारत लाल निर्मलकर अपने घर के पास खड़ा था। उसी समय गांव के संतोष वर्मा ने उसे शराब पीने के लिए कहा, लेकिन प्रार्थी के मना करने पर संतोष वर्मा ने उसे गाली-गलौज की और वहां से चला गया। बाद में उसने अपने बेटे शुभम वर्मा और उसके दोस्तों को इस बारे में बताया। CG Crime
इसके बाद शुभम वर्मा और उसके दो अन्य दोस्त भारत लाल निर्मलकर के पास पहुंचे और उसे अपशब्द कहने लगे। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और हत्या के इरादे से उस पर हमला किया। इस दौरान भारत लाल को पेट के नीचे, बाईं कमर के ऊपर, पीठ और बाईं जांघ पर गंभीर चोटें आईं। घायल भारत लाल को तत्काल उपचार के लिए तिल्दा नेवरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। CG Crime
READ MORE: BREAKING NEWS : बाल संप्रेषण गृह से तीन नाबालिग फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप… जगह-जगह नाकेबंदी
घटना की जांच के दौरान पुलिस ने संतोष वर्मा, उसके पुत्र शुभम वर्मा और उनके साथी उमेश पाल तथा एक नाबालिग को हिरासत में लिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बटनदार चाकू और घायल के घटना के समय पहने कपड़े जब्त किए गए। आरोपियों और नाबालिग को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। CG Crime