Chhattisgarh
BREAKING NEWS : बिलासपुर में Railway Chief Engineer Arrest, ठेका दिलाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

बिलासपुर। BREAKING NEWS : बिलसपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ Railway Chief Engineer गिरफ्तार कर लिया गया है. Railway Chief Engineer विशाल आनंद ने ठेका दिलाने के नाम पर मांगी रिश्वत थी. वही झाझरिया कंस्ट्रक्शन के एमडी को भी CBI ने दबोच लिया है.
Read More : BREAKING NEWS : सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर गिरफ्तार, कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट…जानें पूरा मामला
BREAKING NEWS : आपक बता दें कि मामले में विशाल के भाई कुणाल आनंद व झांझरिया निर्माण लिमिटेड के एमडी सुशील झांजरिया और कंपनी के कर्मचारी मनोज पाठक गिरफ्तार किये गये हैं. सभी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिये गये हैं.