CG BREAKING : छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम समेत BJP नेताओं ने किया स्वागत…जानिए उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
CG BREAKING : Union Home Minister Amit Shah arrived on Chhattisgarh tour, welcomed by CM and BJP leaders at Raipur airport... Know his minute-to-minute program

रायपुर | CG BREAKING : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री और अन्य भाजपा नेताओं ने किया। गृहमंत्री अमित शाह होटल मेफेयर में रात्रि विश्राम करेंगे। 5 अप्रैल को वे बस्तर के दंतेवाड़ा जिले का दौरा करेंगे, जहां वे बस्तर पंडुम महोत्सव में हिस्सा लेंगे और मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे एंटी-नक्सल अभियान के ऑपरेशन कमांडरों के साथ संवाद करेंगे। शाम को होटल मेफेयर, रायपुर में विभागीय समीक्षा बैठक भी आयोजित करेंगे।
CG BREAKING अमित शाह कल यानी 5 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे होटल मेफेयर से रवाना होकर 10:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और BSF विमान से 10:50 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। वे 11:35 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर पहुंचेंगे और फिर 11:40 बजे BSF हेलिकॉप्टर से 12:10 बजे दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन हेलिपैड पर पहुंचेंगे।
READ MORE : Crime News : इंजीनियर पत्नी की बेरहमी से हत्या! पहले गले पर मारा चाकू, नहीं मरी तो हथौड़े से कूंचा सिर…इलाके में सनसनी
12:15 बजे वे सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा स्थित दन्तेश्वरी मंदिर जाएंगे, जहां 12:20 बजे से 12:45 बजे तक दर्शन और पूजन करेंगे। इसके बाद, 12:45 बजे मंदिर से प्रस्थान कर 12:50 बजे सर्किट हाउस, दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, जहां वे दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर 1:25 बजे वे हाई स्कूल ग्राउंड, दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, जहां 1:30 से 2:50 बजे तक बस्तर पंडुम के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।
CG BREAKING बाद में, 2:50 बजे वे पुलिस लाइन, कार्ली, दंतेवाड़ा लौटेंगे, जहां 3:00 से 3:30 बजे तक एंटी-नक्सल अभियान के ऑपरेशन कमांडरों से संवाद करेंगे। इसके बाद, 3:35 बजे पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर 3:37 बजे हेलिपैड, पुलिस लाइन, कार्ली पहुंचेंगे, और BSF हेलिकॉप्टर से 4:10 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
READ MORE : BREAKING NEWS : गैंगवार की साजिश नाकाम! पुलिस ने 4 खूंखार शूटर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
वहां से, 5:00 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे और 5:20 बजे होटल मेफेयर, रायपुर पहुंचकर 7:20 बजे तक विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। अंत में, 7:50 बजे वे BSF विमान से रायपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। CG BREAKING