CG BREAKING : बीजापुर में चल रहा सबसे बड़ा नक्सली ऑपरेशन! जवान आज चौथे दिन हेलीकॉप्टर से नक्सलियों पर कर रहे बमबारी, देखें Video…
CG BREAKING : The biggest Naxalite operation is going on in Bijapur! Soldiers are bombing Naxalites from helicopters for the fourth day today, watch the video...

बीजापुर | CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ आज चौथे दिन भी जारी है। घने जंगलों में सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका खात्मा करने में जुटे हुए हैं। इस लगातार चार दिन से चल रही मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से 3 के शव और उनके हथियार भी बरामद हुए हैं।
CG BREAKING आज सुरक्षा बल हेलीकॉप्टर से नक्सलियों पर गोलीबारी और बमबारी कर उनका सफाया करने में लगे हुए हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है। आपको बता दें कि यह मुठभेड़ उसूर थाना क्षेत्र के कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में चल रही है। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे इस ऑपरेशन में हिड़मा समेत माओवादी संगठन के बड़े नेताओं को घेर लिया गया था, हालांकि वे किसी तरह भाग निकलने में सफल हो गए।
READ MORE : CG BREAKING : भारतामाला प्रोजेक्ट में घोटाले पर EOW की छापेमारी, SDM सहित 17-20 अधिकारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी
CG BREAKING इसके बावजूद STF के जवान लगातार उनका पीछा कर रहे हैं और बाकी नक्सलियों का खात्मा करने में जुटे हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है और नक्सलियों पर हेलीकॉप्टर से बमबारी की जा रही है।
CG BREAKING गर्मी के इस भयंकर मौसम में सुरक्षाबलों के 15 से ज्यादा जवान लू से प्रभावित हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए तेलंगाना के वेंकटापुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य जवान जंगलों में डटे हुए हैं और नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए हैं।