CG BREAKING : ‘सुहाग’ ने रचा नया कीर्तिमान! आज प्रदेशभर के 70 स्क्रीन्स पर रिकार्ड तोड़ शुभारंभ, सीएम साय ने भी देखी फिल्म…
CG BREAKING : 'Suhag' created a new record! Record breaking launch on 70 screens across the state from today, CM Sai also watched the film...

रायपुर | CG BREAKING : छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छइहां भुइहां’ थी, और अब उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘सुहाग’ ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल स्थित सिनेमाघर में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ के विशेष प्रदर्शन में शामिल हुए।
CG BREAKING मुख्य भूमिका निभाने वाले पद्मश्री से सम्मानित एवं धरसीवा विधायक अनुज शर्मा के अभिनय की मुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि ‘सुहाग’ एक उत्कृष्ट पारिवारिक फिल्म है, जो भारतीय पारिवारिक मूल्यों को उजागर करती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में ऐसी फिल्मों की सदैव खास पहचान रही है।
वहीं अभिनेता अनुज शर्मा ने बताया कि ‘सुहाग’ अब तक की सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के 70 स्क्रीनों पर रिलीज़ होने वाली पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म बनी है। यह फिल्म न सिर्फ पारिवारिक मूल्यों को दर्शाती है, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का भी जीवंत चित्रण करती है।
READ MORE : CG News : जानकी भाग-1 और गुईयां-2 का ट्रेलर लॉन्च, छालीवुड के सितारों ने एक साथ बैठकर देखा ट्रेलर, अमलेश की धमाकेदार वापसी देखकर दर्शक हुए गदगद, देखें Video
CG BREAKING फिल्म के भव्य प्रीमियर का आयोजन रायपुर के थिएटर में किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री पवन साय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस शुभ अवसर पर प्रदेश के सांसद, विधायक एवं नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। CG BREAKING