CrimeChhattisgarh

CG BREAKING : कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया, कई बड़े कमांडर निशाने पर…30 घंटे से मुठभेड़ जारी

CG BREAKING : Security forces killed 5 Naxalites in the hills of Karregatta, many big commanders are on target... Encounter continues for 30 hours

बीजापुर | CG BREAKING : बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर चल रहे अब तक के सबसे बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान पांच नक्सलियों को मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों के शव और उनके हथियार बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, अभी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

CG BREAKING बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह से कर्रेगट्टा, नडपल्ली और पुजारी कांकेर की पहाड़ियों पर यह मुठभेड़ चल रही है, जो अब तक 30 घंटे से अधिक समय से जारी है। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के लगभग 5,000 से अधिक जवान मोर्चे पर डटे हुए हैं। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है।

READ MORE : Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव! भारत ने लिया एक्शन तो अलर्ट हो गया पाकिस्तान, अरब सागर में मिसाइलें दागने लगे जंगी जहाज…

CG BREAKING अब तक 100 से अधिक आईईडी बरामद किए जा चुके हैं, जिन्हें नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए बिछाया था। सूत्रों की मानें तो इस इलाके में नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 और 2 समेत कई अन्य कंपनियां सक्रिय हैं। मुठभेड़ स्थल पर करीब 100 से अधिक नक्सलियों की मौजूदगी बताई जा रही है।

CG BREAKING इनमें टॉप नक्सली नेता हिड़मा, देवा, विकास समेत आंध्र, तेलंगाना और महाराष्ट्र के सेंट्रल कमेटी सदस्य, DKSZCM (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी), DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर), ACM (एरिया कमेटी मेंबर) और संगठन सचिव जैसे उच्च रैंक के कैडर भी शामिल हैं।

READ MORE : CG BIG BREAKING : नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान! सुरक्षा बलों ने टॉप लीडर समेत सैकड़ों नक्सलियों को घेरा, पहाड़ी पर 30 घंटे से मुठभेड़ जारी…100 से अधिक IED बरामद

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button