CG BREAKING : CG बोर्ड परीक्षा को लेकर परिजनों का हंगामा! स्कूल प्रबंधन पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, मौके पर DEO पहुंचे
CG BREAKING : CG बोर्ड परीक्षा को लेकर परिजनों का हंगामा! स्कूल प्रबंधन पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, मौके पर DEO पहुंचे

रायपुर | CG BREAKING : रायपुर के आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल (KPS) और शंकर नगर स्थित KPS में बड़ा बवाल मच गया है। पेरेंट्स का आरोप है कि बच्चों को CBSE बोर्ड के तहत पढ़ाई के लिए एडमिशन दिलवाया गया था, लेकिन अब स्कूल प्रबंधन 5वीं और 8वीं कक्षा के बच्चों को CG बोर्ड के तहत परीक्षा देने के लिए कह रहा है। CG BREAKING
अभिभावकों ने यह आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन उनसे धोखाधड़ी कर रहा है। स्कूल ने CBSE पाठ्यक्रम और सुविधाएं देने के लिए अधिक फीस वसूली थी, लेकिन अब स्कूल प्रबंधन सरकार के बदले हुए नियमों का हवाला दे रहा है। रायपुर के DEO का कहना है कि स्कूलों को नोटिस जारी किया जा रहा है। CG BREAKING
पेरेंट्स, गौरव चंद्राकर और तिलक देवांगन ने बताया कि कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने एडमिशन के समय CBSE से मान्यता होने की बात कही थी, इसलिए उन्होंने बच्चों का एडमिशन किया। अब, एग्जाम से पहले बच्चों को CG बोर्ड से परीक्षा देने की बात हो रही है। CG BREAKING
CBSE पैटर्न में हुई पढ़ाई
पेरेंट्स का कहना है कि बच्चों को सालभर CBSE पैटर्न और सिलेबस में पढ़ाई कराई गई थी। ऐसे में अब बच्चों को CG बोर्ड की परीक्षा कैसे दी जा सकती है, जबकि दोनों के शिक्षा प्रणाली और एग्जाम पैटर्न में अंतर है। पेरेंट्स का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया है और उन्हें धोखे में रखकर एडमिशन लिया है। CG BREAKING
स्कूल संचालक का बयान
आरंग स्थित KPS स्कूल के संचालक, अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि होम एग्जाम को होल्ड पर रखा जाएगा और CG बोर्ड की परीक्षा दी जाएगी। अगले सत्र से बच्चों को नवा रायपुर स्थित स्कूल की शाखा में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, और जो पढ़ाई का नुकसान हुआ है, उसे एक्स्ट्रा क्लासेस के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
शंकर नगर स्थित KPS में विरोध
गुरुवार को आरंग स्थित KPS में 5वीं और 8वीं की CG बोर्ड से परीक्षा कराने को लेकर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में अभिभावक रायपुर के शंकर नगर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में पहुंचे। उनका कहना था कि बच्चों को सालभर CBSE के तहत पढ़ाया गया था, और अब अचानक CG बोर्ड से परीक्षा कराने की बात से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। CG BREAKING
DEO का बयान
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी, विजय खंडेलवाल ने कहा कि कृष्णा पब्लिक स्कूल, आरंग में जो समस्या सामने आई है, उसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन इस मामले में जांच की जा रही है और स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जा रहा है।
पेरेंट्स की मांग है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को अपनी दूसरी शाखा से CBSE परीक्षा दिलवाए। इस पर DEO ने कहा कि यदि बच्चा पूरे साल एक स्कूल में पढ़ाई करता है, तो यह नियम के खिलाफ होगा कि वह परीक्षा किसी दूसरे स्कूल से दे। CG BREAKING