CG Breaking : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के डंप किए 8 लाख रुपये किए बरामद, विस्फोटक सामग्री भी जब्त…

गरियाबंद। CG Breaking : जिले के मैनपुर पंडरीपानी के पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए 8 लाख रुपये बरामद किए हैं। इसके साथ ही 13 नग जलेटिन विस्फोटक सामग्री, नक्सली बैनर, दैनिक डायरी, नक्सली साहित्य और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
Read More : CG Breaking : आसमान से बरसी आफत! आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत, एक घायल…
CG Breaking : इस कार्रवाई को पुलिस, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। यह अभियान नक्सल विरोधी अभियान के तहत चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
CG Breaking : गरियाबंद एसपी निखिल रखेचा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है और इससे लाल आतंक के खिलाफ पुलिस की मुहिम को और मजबूती मिली है। पुलिस अब बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है, जिससे नक्सल गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारियां मिलने की संभावना है।