Uncategorized

CG BREAKING : PM मोदी पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़ को मिलेगी 33,700 करोड़ रुपये की विकास सौगात, जानिए उनका आज का शेड्यूल…

CG BREAKING : PM Modi reached Raipur, Chhattisgarh will get a development gift of Rs 33,700 crore, know his schedule for today...

रायपुर | CG BREAKING : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच चुके हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल रमेन डेका, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, मंत्री केदार कश्यप सहित विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, खुशवंत साहेब, महापौर मिनल चौबे समेत कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद रहे।

CG BREAKING यह दौरा लोकसभा 2024 के चुनाव के बाद पीएम मोदी का पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। इस दौरान वे बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और राज्य को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री का शेड्यूल-

– रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना: वायुसेना के विमान से
– 3:30 – 4:30 बजे: विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण
– 4:45 बजे: रायपुर के लिए प्रस्थान
– 5:30 बजे: दिल्ली के लिए रवाना

मुख्य विकास परियोजनाएं

बिजली क्षेत्र में

– एनटीपीसी सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना (800MW): 9,790 करोड़ रुपये की लागत से
– सीएसपीजीसीएल सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660MW): 15,800 करोड़ रुपये की लागत से
– पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (WRSE): 560 करोड़ रुपये की लागत से तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं का उद्घाटन CG BREAKING

READ MORE : insurance claim : एक करोड़ के इंश्योरेंस क्लेम के लिए पिता ने रचा बेटे की मौत का ड्रामा, अंतिम संस्कार तक किया, फिर ऐसे खुला राज!

तेल और गैस क्षेत्र में

– सिटी गैस वितरण (CGD) परियोजना: 1,285 करोड़ रुपये की लागत से 200 किमी हाई-प्रेशर पाइपलाइन और 800 किमी एमडीपीई पाइपलाइन
– विशाखापट्टनम–रायपुर पाइपलाइन (VRPL): 2,210 करोड़ रुपये की लागत से 540 किमी लंबी पाइपलाइन

रेलवे क्षेत्र में नई सौगातें

– 108 किमी लंबी सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला
– 2,690 करोड़ रुपये की लागत से 111 किमी लंबी तीन रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन
– अभनपुर-रायपुर MEMU ट्रेन सेवा की शुरुआत
– छत्तीसगढ़ रेलवे नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण का उद्घाटन CG BREAKING

सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार

– एनएच-930 (37 किमी): झलमला-शेरपार खंड का उन्नयन
– एनएच-43 (75 किमी): अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड का 2-लेन में उन्नयन
– एनएच-130डी (47.5 किमी): कोंडागांव-नारायणपुर खंड का उन्नयन

READ MORE : Odisha Train Accident: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, बैंगलोर-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

शिक्षा और आवास क्षेत्र में सुधार

– 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूलों का उद्घाटन
– रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) की स्थापना
– प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश

छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई दिशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ के आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को नई दिशा देगा। 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की इन परियोजनाओं से राज्य की बिजली, रेलवे, सड़क, गैस और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इससे राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। CG BREAKING

READ MORE : CG ACCIDENT : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों की बोलोरो नदी में गिरने से एक युवक की मौत, सात घायल

 

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button