CG BREAKING : नक्सलियों ने 8 परिवारों को दी गांव छोड़ने की धमकी, जन अदालत में कहा- दोबारा आने पर मिलेगी मौत…पुलिस ने बढ़ाई सर्चिंग
CG BREAKING : Naxalites threatened 8 families to leave the village, said in Jan Adalat that they will be killed if they come back... Police increased the search

बीजापुर | CG BREAKING : दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहदी सीमा में बसे तोड़मा और कोहकावाड़ा गांव के 8 परिवारों को नक्सलियों ने गांव से बेदखल करने का फरमान जारी किया है। माओवादियों ने इन परिवारों पर पुलिस मुखबिरी और थुलथुली मुठभेड़ में शामिल होने का आरोप लगाते हुए गांव वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी है। CG BREAKING
तीन दिन पहले तुषवाल पंचायत के अंतर्गत आने वाले इन गांवों में 50 से अधिक माओवादियों ने जन अदालत लगाई। इस दौरान 8 परिवारों को तुरंत गांव छोड़ने का आदेश दिया गया। नक्सलियों ने चेतावनी दी कि अगर वे दोबारा गांव लौटे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। CG BREAKING
माओवादियों के इस फरमान के बाद पीड़ित परिवार दहशत में आ गए और मजबूरी में बस्तर के किलेपाल और दंतेवाड़ा के वाहनपुर गांव में शरण लेने को मजबूर हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है। नक्सल धमकी के चलते अन्य ग्रामीण भी दहशत में हैं।
READ MORE : CG BREAKING : कांकेर जिले में NIA की दबिश, जनपद सदस्य समेत 4 नक्सल सहयोगियों को किया गिरफ्तार… अब तक 10 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
पहले भी पंचायत चुनाव के दौरान हुआ था हमला
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान थुलथुली मुठभेड़ में पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने एक शिक्षा दूत और एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवारों ने बताया कि गांव में जन अदालत का माहौल बेहद भयावह था, जहां नक्सलियों ने सभी ग्रामीणों को इकट्ठा कर यह फरमान सुनाया। CG BREAKING