CrimeChhattisgarh
CG BREAKING : विधायक के PSO ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या का कारण अज्ञात…मचा हड़कंप
CG BREAKING : MLA's PSO shot himself with service rifle, reason for suicide unknown...created commotion

भाटापारा | CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के भाटापारा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस विधायक इंद्र साव के पीएसओ ने विधायक निवास के पास ही अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है, वहीं आत्महत्या का कारण भी पता नहीं चल पाया है।
CG BREAKING जानकारी के मुताबिक, पीएसओ डिगेश्वर गागड़ा विधायक के सुरक्षा में पिछले एक साल से तैनात थे। आज दोपहर उसने छत पर चढ़कर अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
READ MORE : BREAKING NEWS : दुबई की उड़ान से पहले गिरफ्तारी! बैग में मिले 17 करोड़ और 7 सोने के बिस्किट, मचा हड़कंप
CG BREAKING पीएसओ ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और मौके पर Aps सहित भाटापारा शहर पुलिस मौजूद है। फिलहाल, पुलिस अभी शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।