Chhattisgarh

CG Breaking : कपड़ा दुकान में भीषण आग, 20 लाख का सामान जलकर खाक

 

बिलासपुर। CG Breaking : शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखी साड़ियां और अन्य कपड़े जलकर खाक हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। इस हादसे में करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

Read More : CG BREAKING : रायपुर में हर दिन 30 करोड़ का हवाला कारोबार! मुंबई-झारखंड में ज्यादा भेजे जाते हैं पैसे, लाख रुपए भेजने पर मिलता है इतना कमीशन…

CG Breaking : कैसे हुआ हादसा?

सरकंडा के जोरापारा मोड़ पर स्थित नंदीश्वरी महादेव मंदिर के सामने प्रिया साड़ी सेंटर नामक दुकान है, जिसे श्याम दंडवते संचालित करते हैं। गुरुवार रात करीब 9 बजे वह अपने कर्मचारियों के साथ दुकान बंद कर घर चले गए थे। हमेशा की तरह दुकान के बाहर कुछ लोग बैठे थे, तभी अचानक अंदर से कुछ फटने की आवाज आई। जब लोगों ने पलटकर देखा, तो दुकान के अंदर से धुआं उठ रहा था। कुछ ही पलों में धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया।

CG Breaking : स्थानीय लोगों ने बचाव की कोशिश की

आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत दुकान के शटर को तोड़ने की कोशिश की और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

Read More : CG BREAKING : ग्राम साल्हेघोरी में युवक के तालाब में डूबने का मामला, कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण…गोताखोर दल ने शव को किया बरामद

CG Breaking : लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट बनी वजह

दुकान मालिक श्याम दंडवते के अनुसार, आग से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button