ChhattisgarhCrime

CG BREAKING : महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग, कई ट्रैक्टर जलकर खाक

CG BREAKING : महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग, कई ट्रैक्टर जलकर खाक

CG BREAKING : कोण्डागांव : जिले के रायपुर नाका क्षेत्र में स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। शोरूम में खड़े कई ट्रैक्टर आग की लपटों में घिर गए और पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

CG BREAKING : घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई। आग पर काबू पाने के लिए कई टैंकरों का सहारा लिया गया। फिलहाल आग पर आंशिक रूप से काबू पाया गया है, लेकिन नुकसान का आंकलन अभी किया जा रहा है।

CG BREAKING : आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अधिकारियों द्वारा जांच जारी है। शोरूम प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

CG BREAKING : गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। लेकिन लाखों रुपये के ट्रैक्टर और अन्य सामान के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गए हैं और प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है।

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button