TEACHER SUSPEND: प्रधान पाठक सस्पेंड: मनमानी करने वाले प्रधान पाठक पर गिरी गाज, शो-कॉज नोटिस तक का नहीं दिया जवाब
TEACHER SUSPEND: प्रधान पाठक सस्पेंड: मनमानी करने वाले प्रधान पाठक पर गिरी गाज, शो-कॉज नोटिस तक का नहीं दिया जवाब

TEACHER SUSPEND: अफसरों के आदेश की नाफरमानी और मनमानी करने वाले प्रधान पाठक पर गाज गिर गयी है। डीईओ के आदेश परबिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर (शिवतराई) के प्रधान पाठक बहादुर सिंह भानु को सस्पेंड कर दिया गया है। एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर ये एक्शन हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अनिल तिवारी ने ये आदेश जारी किया है।
TEACHER SUSPEND: आरोप है कि शिक्षक बहादुर सिंह भानु कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के साथ-साथ उच्चाधिकारियों के निर्देशों की लगातार अवहेलना कर रहे थे। कोटा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर (शिवतराई) में पदस्थ प्रधान पाठक बहादुर सिंह भानु पर आरोप था कि वे अपने कर्तव्य का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे थे। उनके खिलाफ उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों की अवहेलना करने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। साथ ही, उनके खिलाफ जारी किए गए स्पष्टीकरण नोटिस का जवाब भी उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया था। इन सभी घटनाओं से उनकी स्वेच्छाचारिता स्पष्ट रूप से उजागर हो रही थी।
TEACHER SUSPEND: एसडीएम ने की जांच, डीईओ ने की कार्रवाई
TEACHER SUSPEND: शिक्षा विभाग को मिली शिकायतों के बाद मामले की जांच कोटा एसडीएम नितिन तिवारी को सौंपी गई। उन्होंने मामले की गहन जांच करने के बाद एक प्रतिवेदन तैयार किया और इसे जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी को सौंप दिया। इस जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीईओ ने प्रधान पाठक बहादुर सिंह भानु को निलंबित करने का निर्णय लिया।
TEACHER SUSPEND: निलंबन के दौरान रहेंगे अटैच
TEACHER SUSPEND: निलंबन की अवधि के दौरान प्रधान पाठक बहादुर सिंह भानु का मुख्यालय प्राचार्य, शासकीय हाईस्कूल तेंदुआ, ब्लॉक कोटा में नियत किया गया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे आगामी आदेशों तक वहां उपस्थित रहेंगे।
READ MORE : Crime News : मां की ममता शर्मसार! झाड़ियों में नवजात बच्ची