Chhattisgarh

CG NEWS : कथावाचक पंडित सत्यम कृष्ण शास्त्री ने भगवान कृष्ण की संपूर्ण गोकुल मथुरा की सुनाई कथा

CG NEWS : कथावाचक पंडित सत्यम कृष्ण शास्त्री ने भगवान कृष्ण की संपूर्ण गोकुल मथुरा की सुनाई कथा

CG NEWS : बालोद : अरमरीकला ग्राम सियनमरा मैं भागवत कथा जारी है छठवें दिवस की कथा में सुंदर रुक्मणी कृष्ण विवाह महाराज पञ्चाध्या महारस की कथा एवं भगवान कृष्ण की संपूर्ण गोकुल मथुरा की कथा सुनाई गई कथावाचक पंडित सत्यम कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने प्रतिदिन 1:00 से लेकर 6:00 तक कथा वाचन करते हैं कथा समापन के दिवस यज्ञ पूर्णाहुति एवं रुद्राभिषेक भी महाराज जी के माध्यम से संपन्न होगी महाराज पंडित सत्यम कृष्ण शास्त्री जी ने बताया किसी और कृष्णा में कोई भेद नहीं है।

 

CG NEWS : दोनों की निष्कल और सकल पूजा होती है दोनों एक हैं शिव पूजा करने वाले को कृष्ण की पूजा की प्राप्ति होती है और कृष्णा पूजा करने वाले को शिव की पूजा की प्राप्ति होती है महाराज जी ने बताया कि भगवान शिव स्वयं महारस में गोपेश्वर महादेव के रूप में विद्यमान हो गए थे प्रभु कृष्ण के प्रेम में इसलिए हमें सदैव शिव और कृष्ण को एक समझ कर ही उनकी भक्ति करते रहना चाहिए!

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button