Chhattisgarh

CG BREAKING : वनरक्षक भर्ती में गड़बड़ी का मामला! ननकीराम कंवर ने लगाए गंभीर आरोप, केंद्रीय विभाग ने शुरू की जांच…

CG BREAKING : Case of irregularities in forest guard recruitment! Nankiram Kanwar made serious allegations, central department started investigation...

रायपुर | CG BREAKING : प्रदेश में पुलिस भर्ती के बाद अब वनरक्षकों की भर्ती में भी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स वी. श्रीनिवास राव पर गंभीर आरोप लगाए हैं और केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के बाद केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखकर मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। CG BREAKING

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वन विभाग में पहले कभी ऐसा भ्रष्टाचार नहीं हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई है और कैम्पा योजना के तहत भी भारी भ्रष्टाचार हुआ है।

CG BREAKING कंवर ने बताया कि वनरक्षकों के 1,500 पदों के लिए नवंबर 2024 से दिसंबर 2024 के बीच विभिन्न जिलों में शारीरिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए 4.25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

ननकीराम कंवर ने कहा कि फिजिकल टेस्ट के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया था। सरकार के आदेश के मुताबिक, परीक्षा सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच पर्याप्त रोशनी में होनी चाहिए थी, लेकिन कई जिलों में कृत्रिम रोशनी में परीक्षा आयोजित की गई, जो नियमों के खिलाफ था।

READ MORE : BREAKING NEWS : CBI की बड़ी कार्रवाई! PWD अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, 73 लाख रुपये नकद बरामद…मचा हड़कंप

CG BREAKING उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए “टाइमिंग टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड” को मशीनों की आपूर्ति और संचालन का टेंडर दिया गया था। 16 नवंबर को बीजापुर, दंतेवाड़ा और रायगढ़ में जब उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे, तो एजेंसी मशीनें उपलब्ध नहीं करा पाई। इसके साथ ही, कई मशीनें ठीक से काम नहीं कर रही थीं, जिससे कई केंद्रों पर भगदड़ मच गई। रायगढ़ डीएफओ के पत्र में भी उल्लेख किया गया कि कुछ केंद्रों में रात में नापजोख की कार्रवाई की गई।

कंवर ने हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि श्रीनिवास राव ने अपने करीबी लोगों को मनमाने तरीके से करोड़ों रुपये के ठेके दिलवाए और कैम्पा योजना के बजट का भी दुरुपयोग किया।

READ MORE : CG Crime : 10 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का खुलासा, कंबोडिया से जुड़े आरोपी को CG पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

CG BREAKING कंवर ने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया की गोपनीयता भी उल्लंघन की गई। एजेंसी ने स्थानीय लोगों की मदद से मशीनों का संचालन किया, जिससे चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठे। उन्होंने कहा कि इस एजेंसी को 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है, लेकिन उसने पूरी प्रक्रिया को बेहद गैर-जिम्मेदार तरीके से अंजाम दिया और चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की है।

ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने छत्तीसगढ़ वन विभाग के प्रमुख सचिव को जांच करने और उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।

READ MORE : CG BREAKING : नक्सलियों की साजिश नाकाम, बीजापुर में एसटीएफ पर आईईडी हमले में दो जवान घायल…देखें Video

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button