CG BREAKING : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, गश्त के दौरान जवानों ने डिफ्यूज किए 5 नग IED
CG BREAKING : Big conspiracy of Naxalites failed, soldiers defused 5 IEDs during patrolling

बीजापुर | CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई थी, जिसे सुरक्षा बलों की सूझबूझ और सतर्कता ने नाकाम कर दिया। थाना बीजापुर एवं कैंप जैतालुर की 13वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन और डीमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी।
CG BREAKING गश्त के दौरान टीम ने गोरना-मनकेली मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 5 नग IED बम बरामद किए, जिन्हें बाद में सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।
सोमवार सुबह लगभग 9 बजे, जब सुरक्षा बलों की टीम मनकेली गांव से आगे बढ़ रही थी, तभी उन्हें कच्चे मार्ग पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले। तत्काल सतर्कता बरतते हुए इलाके की बारीकी से जांच की गई।
READ MORE : ICC New Role : ICC में भारतीय दिग्गजों की वापसी, गांगुली और लक्ष्मण को मिली बड़ी जिम्मेदारी
CG BREAKING जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि माओवादियों ने मार्ग में 03 नग बीयर बॉटल बम (प्रत्येक का वजन 2-2 किलोग्राम) और 02 नग टीफिन बम (प्रत्येक 3-5 किलोग्राम) सीरिज में करीब 3 से 5 मीटर की दूरी पर दबा रखे थे।
इन सभी विस्फोटकों को कमांड स्विच के माध्यम से जोड़ा गया था, जिससे स्पष्ट है कि माओवादियों का इरादा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने का था। यदि समय रहते इन विस्फोटकों का पता नहीं चलता, तो एक बड़ी जान-माल की हानि हो सकती थी। CG BREAKING