Chhattisgarh
Surajpur Breaking: 52 परियों के साथ जमी थी महफील, जब पुलिस पहुंची तो….. 9 लोग
Surajpur Breaking: 52 परियों के साथ जमी थी महफील, जब पुलिस पहुंची तो..... 9 लोग

Surajpur Breaking: सूरजपुर जिले में पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रमकोला पुलिस ने जंगल में चल रहे जुए के फड़ पर छापा मारकर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की, साथ ही 6 बाइक और एक कार भी जब्त की।
Surajpur Breaking: यह कार्रवाई जुए के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई एक महत्वपूर्ण कार्यवाही मानी जा रही है, जो इलाके में अपराध को रोकने के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी का हिस्सा है।