CG BREAKING : पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप! निर्दलीय प्रत्याशी समेत ग्रामीणों ने घेरा SDM कार्यालय, री-वोटिंग की मांग
CG BREAKING : पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप! निर्दलीय प्रत्याशी समेत ग्रामीणों ने घेरा SDM कार्यालय, री-वोटिंग की मांग

बिलासपुर | CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धांधली के आरोप लगाए गए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी अनुसुईया रिंकू कुर्रे आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और धांधली का आरोप लगाते हुए पुनः मतदान की मांग की। CG BREAKING
अनुसुईया कुर्रे, जो गतौरा ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर निर्दलीय प्रत्याशी थीं, ने मतगणना प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर उनकी बढ़त थी, लेकिन मतगणना के दौरान तीन बार बिजली चली गई, जिससे परिणाम प्रभावित हुए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करते हुए मतगणना केंद्र में घुसकर हस्तक्षेप किया, जबकि अन्य लोगों को अंदर जाने से रोका गया। CG BREAKING
READ MORE: Job In Tesla : Elon Musk लाए भारत में नौकरियों की बहार, इन पदों पर निकाली वैकेंसी…जानिए कहां-कहां मौका
गतौरा ग्राम पंचायत चुनाव में कुल 5 सरपंच प्रत्याशी थे, जिनमें से अनुसुईया कुर्रे महज 24 वोटों से हार गईं। उन्होंने मतगणना में अनियमितताओं के कारण असंतोष जताया और न्याय की मांग करते हुए पुनः मतदान की अपील की। CG BREAKING