CG BREAKING : पटवारी और उसके सहयोगी को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे रकम
CG BREAKING : पटवारी और उसके सहयोगी को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे रकम

रजनीश सिंह, मुंगेली | CG BREAKING : जिले के रामगढ़ में पदस्थ पटवारी और उसके सहायक को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला रामगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के पटवारी हल्का का है, जहां पटवारी और आरआई ने जमीन के सीमांकन के नाम पर 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। CG BREAKING एसीबी टीम अब आरआई की संलिप्तता की जांच कर रही है। CG BREAKING
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित विभाष सोनी ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि उनके पिता शेखर सोनी के नाम पर ग्राम रामगढ़ में लगभग 26 एकड़ कृषि भूमि है, जिसका सीमांकन कराया जाना था। इसके लिए मुंगेली आरआई नरेश साहू और रामगढ़ पटवारी अमलीडीह सुशील जायसवाल ने 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। CG BREAKING
READ MORE: Economic Survey 2025 : कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी इकोनॉमिक सर्वे, पता चलेगा देश की इकोनॉमी का हाल
शिकायत के आधार पर एसीबी ने 11 नवंबर को सत्यापन किया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। सत्यापन के दौरान पटवारी सुशील जायसवाल ने 4 लाख रुपये की रकम पर सहमति जताई थी। गुरुवार को जब प्रार्थी ने रिश्वत देने के लिए पटवारी से मिलने का प्रयास किया, तो पटवारी ने अपने सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को रिश्वत की रकम लेने के लिए भेजा। CG BREAKING
READ MORE: Valentine Week 2025 : 7 फरवरी से शुरू हो जाएगा इजहार-ए-इश्क का सप्ताह, जानें कौन से दिन क्या हैं?
इसी दौरान एसीबी टीम ने पटवारी सुशील जायसवाल और सहायक गुलाब दास को रंगे हाथ पकड़ लिया और उनके पास से 1 लाख रुपये की रिश्वत बरामद की।
READ MORE: Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में एक और बड़ा हादसा! सेक्टर-22 में लगी भीषण आग, 10 से 15 पंडाल जलकर खाक
अब, दोनों आरोपियों पटवारी सुशील जायसवाल और गुलाब दास मानिकपुरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम (PC Act) 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, संदेही आरआई नरेश साहू की भूमिका की भी जांच की जा रही है। CG BREAKING