CG BREAKING : ACB ने जिला शिक्षा अधिकारी को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे रकम
CG BREAKING : ACB ने जिला शिक्षा अधिकारी को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे रकम

विष्णु कसेरा, सूरजपुर | CG BREAKING : जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में एसीबी ने दबिश दी और उन्हें रिश्वत लेते पकड़ा। CG BREAKING
जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी ने 4 प्राइवेट स्कूलों के आरटीई (राइट टू एजुकेशन) कोटे के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की रकम 1 लाख रुपये थी, जिसे शिक्षा अधिकारी ने स्वीकार करने के लिए मांगी थी। एसीबी की टीम ने आरोपी अधिकारी को उनके कार्यालय के बाहर रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया। CG BREAKING
READ MORE: CG BREAKING : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, वन विभाग के रेंजर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
यह कार्रवाई तब की गई जब एसीबी को सूचना मिली कि अधिकारी ने आरटीई के भुगतान के बदले रिश्वत की मांग की है। रिश्वत के इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसीबी ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया। रिश्वत की रकम को स्वीकार करने के बाद, एसीबी की टीम ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया और उनसे आगे की पूछताछ जारी है। CG BREAKING
READ MORE: CG NEWS : आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 108 एंबुलेंस सेवा के संचालकों ने सरेंडर किए 30 करोड़ रुपए,
आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि जिला शिक्षा अधिकारी ललित राम पटेल 27 फरवरी को अपनी सेवा से निवृत्त होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनके खिलाफ यह बड़ा मामला सामने आया। CG BREAKING