CrimeChhattisgarh

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 4 करोड़ की ठगी! 7 साल से फरार PACL के डायरेक्टर्स गिरफ्तार, लालच देकर देशभर में 70 हजार करोड़ से अधिक का कराया था निवेश

CG BREAKING : 4 crore fraud in Chhattisgarh! PACL directors absconding for 7 years arrested, had lured people into investing more than 70 thousand crores across the country

बिलासपुर | CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के रतनपुर पुलिस ने PACL चिटफंड कंपनी के दो फरार डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है, जो कई हजार करोड़ रुपये की ठगी में शामिल थे। ये दोनों आरोपी पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहे थे और इनके खिलाफ देशभर में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज थे, जिनमें लाखों निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। अब रतनपुर पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

CG BREAKING PACL (प्रिंसिपल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) नामक वित्तीय कंपनी के माध्यम से आरोपियों ने देशभर से भारी निवेश एकत्र किया। कंपनी ने निवेशकों को दोगुना पैसा और उच्च ब्याज का लालच देकर लगभग 70,000 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया, लेकिन इस राशि को निवेशकों को वापस नहीं किया गया।

यह मामला 2018 में रतनपुर थाना में दर्ज हुआ था, जब शिकायतकर्ता अनिल मधुकर ने आरोप लगाया कि PACL कंपनी ने 1449 निवेशकों से 42,78,451 रुपये एकत्र किए थे, लेकिन यह राशि वापस नहीं की गई। जांच के दौरान PACL कंपनी के कई डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें निर्मल सिंह भंगू, त्रिलोचन सिंह उर्फ तरलोचन, अनिल चैधरी लेधा, सिकंदर सिंह ढिल्लन और जोगींदर टायगर शामिल हैं। अन्य फरार आरोपी डायरेक्टरों की तलाश की जा रही थी।

READ MORE : CG Crime : हरियाणा की अवैध शराब छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश नाकाम, आबकारी विभाग ने जब्त किया लाखों का माल…ट्रक चालक गिरफ्तार

CG BREAKING रतनपुर पुलिस को हाल ही में सूचना मिली कि ये दोनों फरार आरोपी अब जिला जेल में बंद हैं, जिसके बाद अदालत से अनुमति प्राप्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि PACL कंपनी ने देशभर से लगभग 70,000 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। अब रतनपुर पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

1. गुरमीत सिंह (60 वर्ष), मौर्या इन्क्लेव, दिल्ली
2. सुब्रतो भट्टाचार्य (64 वर्ष), साउथ सिटी, गुरूग्राम, हरियाणा

READ MORE : CG Crime : तेलीबांधा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्रिकेट मैच सहित अन्य खेलों में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले दो सटोरिए को किया गिरफ्तार

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button