ChhattisgarhCrime

CG BIG NEWS : दिल्ली में रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ रेड-KABooK सट्टा पैनल ध्वस्त, 6 सटोरिए गिरफ्तार, करोड़ों का सामान जब्त

CG BIG NEWS : Raipur police conducts raids in Delhi - KABooK betting panel demolished, 6 bookies arrested, goods worth crores seized

रायपुर | CG BIG NEWS :  आईपीएल 2025 के बीच ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ा धमाका किया है। पुलिस ने दिल्ली के द्वारका इलाके में KABooK सट्टा पैनल पर छापा मारते हुए 6 सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में करीब 6 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया, जिसमें दर्जनों मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड शामिल हैं।

READ MORE : CG NEWS : कागजी दावे, जमीनी हकीकत में फेल : उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल की 5G सेवा अब भी सपना

बड़े अफसरों के निर्देशन में ऑपरेशन

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना खम्हारडीह की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी। रेड के दौरान KABooK पैनल के संचालक राकेश मदनानी उर्फ डाकी समेत 6 सटोरिए पकड़े गए।

READ MORE : CG NEWS : कागजी दावे, जमीनी हकीकत में फेल : उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल की 5G सेवा अब भी सपना

गिरफ्तार आरोपी

– राकेश मदनानी उर्फ डाकी (36), रायपुर
– घनश्याम मानुजा उर्फ बबलू (21), बिलासपुर
– गगन तोलानी (30), बिलासपुर
– धर्मेंद्र राजानी उर्फ सोनू (32), जबलपुर (मध्य प्रदेश)
– विवेक नरसिंघानी (32), धमतरी
– विकास तारवानी उर्फ बाबू (32), रायपुर

READ MORE : CG NEWS : कागजी दावे, जमीनी हकीकत में फेल : उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल की 5G सेवा अब भी सपना

जब्त सामग्री

– 17 मोबाइल फोन
– 3 लैपटॉप
– 22 बैंक पासबुक
– 7 चेकबुक
– 27 एटीएम/डेबिट कार्ड
– 1 सीपी प्लस कैमरा
– 2 पावर एक्सटेंशन बोर्ड
– सट्टे के हिसाब-किताब के रजिस्टर और पेन

कुल अनुमानित मूल्य: 6 लाख रुपये से अधिक

READ MORE : CG NEWS : कागजी दावे, जमीनी हकीकत में फेल : उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल की 5G सेवा अब भी सपना

कैसे टूटा सट्टे का जाल

12 अप्रैल 2025 को रायपुर के राजीव नगर स्थित शिवा टेलीकॉम में ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों जय मोटवानी और गौतम मदनानी की पूछताछ के दौरान दिल्ली के द्वारका में KABooK पैनल के संचालन की जानकारी सामने आई। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त रेकी के आधार पर दिल्ली में छापा मारा और पूरे गिरोह को पकड़ लिया।

आईपीएल 2025 में अब तक की कार्रवाई

रायपुर पुलिस ने बताया कि आईपीएल 2025 सीजन में अब तक 21 प्रकरणों में 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 1 करोड़ रुपये का मशरूका जब्त किया गया है। पुलिस विभिन्न ऑनलाइन सट्टा एप्स और पैनल जैसे Gajanand, Mr Bean, Winpro, Diamond, Kingdombook और Lotus के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button