CG Murder : खाना पकाने से इंकार किया तो पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार
CG Murder : खाना पकाने से इंकार किया तो पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

रायगढ़। CG Murder : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, जहां खाना पकाने को लेकर उपजे विवाद पर मारपीट करते हुए पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के गहनाझरिया गांव की है। CG Murder
READ MORE: Surajpur : पुलिसकर्मी के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट, वीडियो वायरल, 5 पर मामला दर्ज
CG Murder जानकारी के अनुसार, ग्राम गहनाझरिया निवासी त्रिलोचन नागवंशी 35 वर्ष और उसकी पत्नी वेदमति नागवंशी 26 दोनों शराब पीने के आदी थे।1 जनवरी नए साल को लेकर सुबह से दोनों ने शराब के नशे में थे।
READ MORE: Salman Khan’s Security : खौफ में भाईजान? बढ़ाई गई गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास
इस बीच शाम को त्रिलोचन पत्नी को खाना पकाने के लिए बोला तो पत्नी वेदमति ने कमर में दर्द होने की बात कही और खाना पकाने से इंकार कर दिया। CG Murder
READ MORE: Ajab-Gajab : OMG! चीन की महिला पहले बनी मां, फिर बन गई बाप, क्या ये वाकई मुमकिन है? जान लें जवाब
CG Murder इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद के बीच त्रिलोचन ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में पत्नी वेदमति के सिर, चेहरा और छाती में चोट आई। मारपीट की वजह से उसकी हालत खराब होने पर परिजन शनिवार को उसे लैलूंगा अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।